Advertisement

गुजरात: बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार

गुजरात में बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. जिमीरा रिजॉर्ट में पुलिस की रेड में विधायक 25 लोगों के साथ पकड़े गए थे, जिनमें 18 पुरुष और 7 महिलाएं हैं.

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक केसरी सिंह सोलंकी. (फाइल फोटो) भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक केसरी सिंह सोलंकी. (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • रिजॉर्ट में जुआ खेल रहे थे 25 लोग
  • पुलिस रेड में पकड़े गए विधायक
  • मौके से 7 शराब की बोतलें बरामद

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक केसरी सिंह सोलंकी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं. विधायक सोलंकी उन 25 लोगों में से एक हैं, जिन्हें पुलिस ने जिमीरा रिजॉर्ट में रेड डालकर गुरुवार को पकड़ा है. यह रिजॉर्ट शिवपुरी माइंस के पास पावगढ़ इलाके में है, जो पंचमहल जिले के अंतर्गत आता है.

रिजॉर्ट में कुल 18 पुरुष और 7 महिलाएं उस वक्त जुआ खेल रही थीं, जब पुलिस की रेड पड़ी. पुलिस ने कथित तौर पर रिजॉर्ट से 7 शराब की बोतलें भी बरामद की हैं.  केसरी सिंह मातर विधानसभा सीट से विधायक हैं. यह विधानसभा खेड़ा जिले के अंतर्गत आता है.

Advertisement

दरअसल पुलिस को इनपुट मिला था कि रिजॉर्ट में जुआ चल रहा है. स्थानीय क्राइम ब्रांच की युनिट ने मौके पर रेड डाली तो विधायक भी पकड़े गए. लोकल क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजदीप सिंह जडेजा ने कहा, 'पंचमहल पुलिस ने गुरुवार की देर शाम जिले के पावागढ़ कस्बे के पास एक रिजॉर्ट में छापा मारा और 25 अन्य लोगों के साथ विधायक को गिरफ्तार कर लिया.'
 

मौके से शराब की बोतलें भी बरामद

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने केसरी सिंह सोलंकी और 25 अन्य को जुआ खेलते हुए पाया. हमने उनके कब्जे से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. बीजेपी नेतृत्व की ओर से विधायक की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. किसी भी नेता ने अब तक पुलिस की कार्रवाई पर कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement