
गुजरात एटीएस ने भुज से बीएसएफ के एक जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि भुज में तैनात अर्धसैनिक बल का ये जवान पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था. आरोपी जवान पर केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार नजर रख रहीं थी. अब उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
आरोपी जवान भुज के गांधीधाम में तैनात बटालियन 74 में तैनात था. उसे सोमवार को गुजरात एटीएस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बीएसएफ का आरोपी जवान सज्जाद मोहमंद इम्तीयाज कश्मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है. सज्जाद जुलाई 2021 से भुज के गांधीधाम में ड्यूटी कर रहा था. उसने 2012 में कॉन्स्टेबल के तौर पर बीएसएफ ज्वॉइन की थी. जानकारी के मुताबिक इससे पहले बीएसएफ की 74 बटालियन त्रिपुरा में थी, तभी से आरोपी जवान केंद्रीय जांच एंजसियों के रडार पर था.
गुजरात एटीएस की टीम को आरोपी सज्जाद के पास से 4 सिमकार्ड भी मिले हैं. जिनसे वह व्हॉट्सएप के जरिए पाकिस्तान के नबंर को पर सारी खुफिया जानकारी भेजता था. जिसके बदले में उसे पैसा मिलता था. जिसे वह अपने भाई वाजिद और साथ में नौकरी करने वाले दोस्त इकबाल रशीद के बैंक खाते में जमा करवाता था.
इसे भी पढ़ें--- महाराष्ट्रः आरोपों पर भड़के समीर वानखेड़े के पिता, बोले- मेरा नाम दाऊद नहीं, ज्ञानदेव है!
गुजरात एटीएस के मुताबिक सज्जाद ने भारतीय पासपोर्ट लिया था. उसी पासपोर्ट के आधार पर वह 1 दिसंबर 2011 को अटारी रेलवे स्टेशन से समझौत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए पाकिस्तान गया था. वह 46 दिन वहां रुक कर 16 जनवरी 2012 को वापस भारत आया था.
सज्जाद के पास से जो फोन नबंर मिला है, उसका सिम त्रिपुरा निवासी सत्यगोपाल घोष के नाम पर दर्ज है. जिसका रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर 2020 को हुआ था. इस नंबर पर सिर्फ दो कॉल आती थी. एक्टीवेट होने के बाद उस नंबर पर सिर्फ एक मेसेज आया था, जो व्हॉट्सएप का ओटीपी था. इसके बाद उस नंबर को बंद कर दिया गया था. हालांकि इसी नंबर से वो सीक्रेट मैसेज पाकिस्तान भेजा करता था. इस मामले में एटीएस की जांच जारी है.