Advertisement

दाऊद गैंग से लिंक, कोडवर्ड से धंधा... कौन है गुजरात की पहली लेडी ड्रग माफिया?

गुजरात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमीना बानो नाम की लेडी ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है. वह पिछले कई वर्षों से इस कारोबार में सक्रिय थी. उसके डी गैंग से भी कनेक्शन सामने आए हैं. उसके साथ के पास से पुलिस ने अभी 31 ग्राम से ज्यादा ड्रग्स बरामद किया है.

गुजरात की पहली लेडी ड्रग माफिया गिरफ्तार गुजरात की पहली लेडी ड्रग माफिया गिरफ्तार
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

गुजरात में पिछले एक साल में करोड़ों रुपए का ड्रग्स अब तक बरामद किया गया है. समुद्र के रास्ते से लगातार ड्रग्स को गुजरात में घुसाने की कोशिश रहती है. लेकिन गुजरात पुलिस की सक्रियता की वजह से अभी तक बड़े स्तर पर ड्रग्स की तस्करी राज्य में शुरू नहीं हुई है.

अब इसी कड़ी में गुजरात पुलिस ने एक लेडी ड्रग्स माफिया को गिरफ्तार किया है. वह अहमदाबाद की पहली महिला ड्रग डीलर बताई जा रही है. पुलिस पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे भी किए हैं.

Advertisement

कई वर्षों से इस धंधे में एक्टिव

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुई महिला का नाम अबीना बानो है. वह पिछले कई सालों से ड्रग्स की दुनिया में सक्रिय चल रही है. मुंबई के कई ड्रग्स माफियाओं के साथ भी उसका उठना-बैठना रहा है और बड़े स्तर पर वो इस कारोबार को चला रही है. लेकिन गुजरात पुलिस ने कुछ इनपुट्स के आधार पर उसकी गिरफ्तारी कर ली है. उसके साथी के पास से 31 ग्राम से ज्यादा ड्रग्स बरामद हुआ है. पूछताछ में पता चला है कि उस महिला के डी गैंग से भी कनेक्शन है, मतलब ये बड़े स्तर पर अपना कारोबार चला रही थी.

कैसे खड़ा किया ड्रग्स का कारोबार?

पूछताछ में ये भी पता चला है कि महिला कोडवर्ड के जरिए अपना धंधा चलाती थी. जितने भी ड्रग पैडलर होते थे, उनके पास पांच शब्दों का एक कोडवर्ड होता था, जब भी बात करनी होती, उसी के जरिए जरूरी संदेश पहुंचाए जाते थे. पिछले दो वर्षों में तो अबीना इस ड्रग के कारोबार में काफी ज्यादा सक्रिय हो चुकी थी. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाथ थी, कई मामलों के तार उससे जुड़ रहे थे. अब जाकर वह पुलिस के हत्थे चढ़ी है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

शराब कारोबार में भी सक्रिय, 10 साल की हुई थी जेल

अमीना बानो को लेकर ये भी दावा हुआ है कि ये 1980 के दशक में शराब कारोबार में भी लिप्त थी. वह डॉन अब्दुल लतीफ की करीबी थी और उसके साथी के रूप में लंबे समय तक काम करती रही. इसके अलावा, उसे पुलिस ने एक बार ब्राउन शुगर के साथ भी गिरफ्तार किया था. उस मामले में साल 2002 में उसे 10 साल की सजा सुना दी गई थी.

बड़ी बात ये है कि अबीनो 10 साल जेल में काट कर भी आई, वह 2002 से 2012 तक सलाखों के पीछे रही, लेकिन बाहर निकलते ही फिर अपने अवैध कारोबार में लग गई. फर्क सिर्फ इतना रहा कि वो शराब छोड़कर ड्रग्स की दुनिया में सक्रिय हो गई और देखते ही देखते अहमदाबाद की पहली लेडी ड्रग माफिया कही जाने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement