Advertisement

गुजरात: बच्ची के साथ बलात्कार करने पर उम्रकैद की सजा, तैश में आकर आरोपी ने जज पर फेंका जूता

इस मामले की बात करें तो आरोपी ने इसी साल अप्रैल में एक पांच वर्षीय बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया था. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

पांच वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार, आरोपी ने जज पर फेंका जूता ( सांकेतिक फोटो) पांच वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार, आरोपी ने जज पर फेंका जूता ( सांकेतिक फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • बच्ची के साथ बलात्कार करने पर उम्रकैद की सजा
  • आरोपी ने फैसला सुनाने वाले जज पर फेंका जूता

गुजरात में बलात्कार करने वाले एक आरोपी को सूरत जिला न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई. पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने का आदेश भी सुनाया गया. लेकिन इस फैसले से आरोपी इतना नाराज दिखाई पड़ा कि उसने तैश में आकर जज पर ही जूता फेंक दिया. वो जूता जज को तो नहीं लगा लेकिन इस पूरी घटना पर खूब बवाल काटा गया.

Advertisement

बलात्कार करने पर उम्रकैद की सजा

इस मामले की बात करें तो आरोपी ने इसी साल अप्रैल में एक पांच वर्षीय बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया था. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में पुलिस ने  27 वर्षीय आरोपी सुजीत मुन्नीलाल साकेत को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया.

बाद में सरकार की तरफ से कोर्ट में कई गवाहों को पेश किया गया. कई ऐसे सबूत भी सामने रखे गए जिससे आरोपी की मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े हुए. उन्हीं सब सबूतों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुना दी. अदालत में उस समय मौजूद वकील विनय शर्मा ने उस प्रकरण के बारे में बताया है.

आरोपी ने जज पर फेंका जूता

Advertisement

उनके मुताबिक आरोपी जज के फैसले से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं था. वो लगातार कहता रहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. बाद में तैश में आकर उसने जज पर जूता भी फेंक दिया. लेकिन वो जूता जज की टेबल तक नहीं पहुंच सका. वैसे सूरत जिला न्यायालय ने लगातार चौथी बार बलात्कार जैसे संगीन अपराध के लिए इतनी कठोर सजा सुनाई है. इससे पहले दो आरोपियों को फांसी की सजा और दो उमक्रैद का फरमान सुनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement