Advertisement

Video: एंबुलेंस पर लिखा था- गौ माता राष्ट्र माता, अंदर थे 6 बक्से जिनके खुलते ही चकरा गई पुलिस

सूरत शहर में कामरेज थाना पुलिस को अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली एक ऐसी एंबुलेंस के बारे में सूचना मिली जिसमें नकली नोट रखे थे. पुलिस की टीम एंबुलेंस को पकड़ने में कामयाब भी हो गई. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को एंबुलेंस के अंदर 6 बक्से मिले. जिनके खुलने पर पुलिस भी चकरा गई.

कामरेज पुलिस ने बरामद की नकली करेंसी कामरेज पुलिस ने बरामद की नकली करेंसी
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

गुजरात के सूरत शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस वाले उस वक्त सन्न रह गए जब उन्होंने एंबुलेंस में रखे 6 बक्से खोले. इन बक्सों में 2-2 हजार रुपये के नकली नोट थे. नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया और केवल सिनेमा शूटिंग के लिए लिखा है.

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत शहर के लिंबायत इलाके में रोड शो कर जनसभा को संबोधित की. इसी बीच शाम को कामरेज थाना पुलिस को सूचना मिली कि अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली एक एंबुलेंस में नकली नोटों का जखीरा है.

Advertisement

सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल
कामरेज थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही हाईवे पर एंबुलेंस को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. पुलिस की टीम ने हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल के पास नाकाबंदी कर एंबुलेंस को रोका.

बक्सों के अंदर नोटों के बंडल

6 बक्सों के अंदर नोटों के बंडल
मूलतः जामनगर के रहने वाले एंबुलेंस चालक हितेश पुरुषोत्तम कोटदिया से एंबुलेंस के पीछे का दरवाजा खुलवाया गया. इस दौरान अंदर 6 बक्से रखे थे. जिनके अंदर नोटों के बंडल थे. यह नकली करेंसी 25 करोड़ 80 लाख की थी. 

बक्सों के अंदर नोटों के बंडल

एंबुलेंस पर लिखा था- गौ माता राष्ट्र माता
एंबुलेंस पर दीकरी एजुकेशन ट्रस्ट मोटा वडाला सूरत लिखा हुआ है. साथ ही साथ गौ माता राष्ट्र माता भी लिखा हुआ है. एंबुलेंस से नकली नोटों के बंडल मिलने की सूचना पर सूरत रूरल के एसपी हितेश जॉयसर कामरेज पुलिस थाने पहुंचे. एसपी हितेश जॉयसर ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर से पूछताछ के साथ ही कई बिंदुओं पर चल रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement