Advertisement

सूरत में दिल दहला देने वाली वारदात, 13 साल के लड़के ने किया 9 वर्ष के बच्चे का मर्डर

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात सूरत के पांडेसरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक यूपी के प्रयागराज का रहने वाला श्रीलाल यादव काम करने के लिए सूरत आया था. वो भेस्तान इलाके में सरस्वती आवास में रहता है. उसका एक एकलौता बेटा अंशु 9 साल का था.

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • छोटे भाई से झगड़ता था 9 साल का अंशु
  • इसी बात से खफा था 13 साल का आरोपी
  • सिर पर वार कर किया बेरहमी से कत्ल

गुजरात के सूरत में कत्ल एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 13 साल के एक लड़के ने 9 वर्षीय एक बच्चे को लकड़ी से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी के चलते बड़े लड़के ने छोटे बच्चे के सिर पर एक लकड़ी के डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात सूरत के पांडेसरा इलाके की है. जानकारी के मुताबिक यूपी के प्रयागराज का रहने वाला श्रीलाल यादव काम करने के लिए सूरत आया था. वो भेस्तान इलाके में सरस्वती आवास में रहता है. उसका एक एकलौता बेटा अंशु 9 साल का है. जो अपने चाचा के साथ पिछले 25 दिनों से अपने पिता के पास सूरत आया हुआ था. 

गुरुवार की सुबह अंशु खेलने के लिए बाहर गया था. जिसके बाद वो घर लौटकर नहीं आया. उसके पिता ने उसे तलाश करना शुरू किया. करीब 3 घंटे तक तलाश करने के बाद अंशु की लाश झाड़ियों में पड़ी मिली. जो पूरी तरह से खून में सनी हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. इस दौरान वहां के लोगों ने पूछताछ में बताया कि 13 साल का एक लड़का अंशु के साथ खेल रहा था.   

Advertisement

पुलिस की टीम फौरन अंशु के साथ खेलने वाले उस लड़के की तलाश में लग गई. कुछ अन्य बच्चों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि अंशु का उसके घर के पास रहने वाले 13 वर्षीय लड़के के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद वो लड़का अंशु को झाड़ियों में ले गया और वहीं उसके सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर वो वहां से भाग निकला.

देखेंः आज तक Live TV

इसके बाद पुलिस आरोपी लड़के तक जा पहुंची. पूछताछ में 13 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को हत्या की जो वजह बताई वो भी बेहद चौंकाने वाली थी. दरअसल, अंशु आरोपी लड़के के 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ खेलता था. दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. अंशु आरोपी के छोटे भाई से हाथापाई कर देता था.

गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ. अंशु और उसके छोटे भाई के बीच झगड़ा हुआ. दोनों के बीच हाथापाई हुई. यही देखकर 13 साल के आरोपी लड़के को गुस्सा आ गया. गुस्से में आकर उस लड़के ने अंशु के सिर पर लकड़ी के डंडे से कई वार किए और उसकी हत्या कर दी. 

चौंकाने वाली बात ये है कि अंशु का कत्ल सुबह 10.30 बजे हुआ था.  इसके बाद करीब 3 से 4 घंटे तक उसकी तलाश की जाती रही. और जब अंशु की लाश मिली तो वो क्षतिग्रस्त थी. आशंका जताई जा रही है कि किसी जानवर ने मृतक बच्चे के बाल और सिर के हिस्से को भी नोंच डाला. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी बच्चे को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement