Advertisement

गुजरात: ट्रेन की अपर बर्थ से लटककर लड़की ने दी जान, डायरी में लिखी मिली गैंगरेप की दास्तान

गुजरात में एक युवती ने अपने साथ Gangrape की घटना का जिक्र डायरी में किया है, उसने अपनी डायरी में लिखा वडोदरा (Vadodara) के वैक्सीन ग्राउंड में ले जा कर उसके साथ दो रिक्‍शेवालों ने दुष्‍कर्म किया. पुलिस अब उन दोनों रिक्‍शवालों को तलाश कर रही है. लड़की के साथ दुष्‍कर्म की घटना के बारे में परिजनों को जानकारी नहीं थी.

Vadodara Rape News Vadodara Rape News
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • गुजरात के वलसाड का मामला, युवती नवसारी की रहने वाली
  • ट्रेन के अपर बर्थ में मिली 19 साल की युवती की लाश

Gujarat Rape news: गुजरात में दिवाली के बाद से ही लगातार दुष्कर्म की वारदात सामने आ रही हैं, ऐसा ही एक मामला वलसाड में सामने आया हैं. यहां दिवाली वाले दिन सफाई कर्मचारी ट्रेन के डिब्बे में साफ सफाई कर रहे थे, तभी उन्‍हें ट्रेन के अपर बर्थ से लटकी हुई 19 साल की एक युवती की लाश मिली.

पुलिस को उसके पास से मोबाइल फोन भी मिला था, जब पुलिस ने मोबाइल की जांच शुरू की तो पता चला था की युवती गुजरात के नवसारी के रहने वाली है. गुजरात रेलवे पुलिस को इस जांच के दौरान ही एक डायरी मिली थी. जिसमें लड़की ने  लिखा आत्महत्या के दो दिन पहले वो रात के वक्त वडोदरा में उस जगह जा रही थी, जहां वह किराए पर रहती है. तभी दो रिक्‍शे वालों ने उसका अपहरण कर लिया. फिर वडोदरा के वैक्सीन ग्राउंड ले जा कर उसके साथ  दुष्‍कर्म किया.  

Advertisement

सूरत: 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, 5 दिन की सुनवाई, आरोपी को आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा
 

बांदा: स्कूल से घर आ रही मासूम को बहला फुसलाकर ले गया घर, किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
 

जिसके बाद एक बस वाले ने उसे मदद करते हुए उसके घर  पहुंचाया. इसके दो दिन बाद युवती ने परिजनों को बताया कि वह किसी को मिलने के लिए वलसाड जा रही है. हालांकि उसने दुष्‍कर्म की जानकारी नहीं दी. जिसके बाद गुजरात क्‍वीन ट्रेन से सुबह उसकी लाश डिब्बे में लटकी हुई मिली. यह ट्रेन वलसाड स्टेशन पर खाली हो जाती है, जिसके बाद ये यार्ड में चली जाती है.

जब इस ट्रेन की सफाई करने सुबह कर्मचारी आए तो तो लाश मिली. फिलहाल पुलिस उस बस ड्राइवर की तलाश कर रही है, जिसने लड़की मदद की थी. वहीं पुलिस उन रिक्शेवालों को भी तलाश रही है, जिनका जिक्र युवती ने अपनी डायरी में किया है. 

परिजनों को नहीं बताई दुष्‍कर्म की बात

दुष्‍कर्म की इस घटना के बारे में लड़की के परिजनों को जानकारी नहीं थी. युवती नवसारी की रहने वाली है, वह वडोदरा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम एक संस्था में फेलोशिप भी करती थी. दिवाली वाले दिन वह अपने रूम पर आ रही थी. ठीक तभी उसके साथ बलात्कार की वारदात हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement