Advertisement

सूरत: 'जिंदगी से तंग हूं', महिला डॉक्टर ने मां और बहन की ली जान, आत्महत्या की भी कोशिश

गुजरात के सूरत में बीते रविवार को कथित तौर पर एक महिला डॉक्टर ने अपनी मां और बहन की जान ले ली. इसके बाद उसने खुद की भी जान लेने की कोशिश की.

मामला गुजरात के सूरत का है. (सांकेतिक तस्वीर) मामला गुजरात के सूरत का है. (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • जिंदगी से परेशान महिला ने उठाया खौफनाक कदम
  • मां और बहन की हुई मौत, खुद भी खाई नींद की गोलियां

गुजरात के सूरत में बीते रविवार को कथित तौर पर एक महिला डॉक्टर ने अपनी मां और बहन की जान ले ली. इसके बाद उसने खुद की भी जान लेने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक काटाग्राम एरिया में 30 वर्षीय डॉ. दर्शाना प्रजापति ने अपनी 59 वर्षीय मां मंजुलाबेन और 28 वर्षीय बहन फाल्गुनी की इंजेक्शन के जरिए दवा का ओवरडोज देकर हत्या कर दी. उसने अपनी भी जान लेने के लिए खूब सारी नींद की गोलियां खाईं. मां और बहन की तो मौत हो गई लेकिन उसकी जान बच गई. पुलिस के मुताबिक सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement

डी-डीवीजन, एसीपीर डीजे छावड़ा ने बताया कि मंजुलाबेन और फाल्गुनी की मौत दवा के ओवरडोज से हुई है. डॉ. दर्शाना का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने महिला डॉक्टर का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि दर्शाना का कहना है कि वह अपने जीवन से परेशान थी. उसकी मां और उसकी बहन उसपर निर्भर थे इसलिए वह अपनी जान देने से पहले उन दोनों की भी जान लेना चाहती थी. छावड़ा ने कहा कि उसने नींद सम्बंधी ड्रग अपनी मां और बहन को लगाया था. पोस्टमार्टम के बाद दवा का सही नाम पता चल पाएगा.

बता दें कि डॉ. दर्शाना अपनी मां, बहन, भाई और भाभी के साथ सहजानंद सोसायटी में रहती थी.घटना के समय उसके भाई और भाभी घर पर नहीं थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement