Advertisement

गुजरात: घर के अंदर बने बंकर में छिपा था गैंगस्टर, सूरत पुलिस के हत्थे चढ़ा

गैंगस्टर सज्जू जिस घर में छिपा था वह ग्राउंड प्लस पांच मंजिला इमारत थी. पुलिस टीम ने फर्नीचर की दीवार को खटखटाया. पीछे से अलग-अलग आवाज सुनाई दी तो समझ आया कि अंदर एक खोखला पार्टीशन है. यहांं पुलिस को एक बंकर मिला. यहीं से पुलिस ने सज्जू को गिरफ्तार किया.

Police Police
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:38 AM IST
  • घर में बना था छुपा हुआ बंकर
  • अपहरण और रंगदारी लूट के कई मामलों में थी तलाश

गुजरात में सूरत पुलिस ने गैंगस्टर साजिद गुलाम मोहम्मद उर्फ ​​सज्जू कोठारी को उसके घर के एक गुप्त बंकर से गिरफ्तार किया है. सूरत सिटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस कुख्यात अपराधी सज्जू कोठारी को सूरत के नानपुरा इलाके में उसके जमरूख गली स्थित बंकर से गिरफ्तार किया है.

कोठारी की गिरफ्तारी के इस ऑपरेशन में 40 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल थे.बता दें कि साजिद के खिलाफ दो बार GUJCOCA (The Gujarat Control of Organised Crime Act)  कानून के तहत मामला दर्ज हो चुका है.

Advertisement

गौरतलब है कि सज्जू जिस घर में छिपा था वह ग्राउंड प्लस पांच मंजिला इमारत थी जो बाहर से बंद थी. इसकी दीवारों पर स्टील की स्पाइक्स लगी हुई थीं. पुलिस की टीम सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर पहुंची तो खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुई.

पांच से अधिक बार पूरी इमारत को बार-बार स्कैन करने के बाद, पुलिस टीम ने फर्नीचर की दीवार को खटखटाया. इससे अलग-अलग आवाजें सुनाई दीं तो समझ आया कि अंदर एक खोखला पार्टीशन है. जब पुलिस ने जोर लगाया तो उसे शो केस के पीछे एक गुप्त बंकर का रास्ता मिला. इसी बंकर में से सज्जू कोठारी को पकड़ा गया. बता दें कि सज्जू एक गिरोह चला रहा था जो अपहरण, रंगदारी लूट और कई अन्य अपराधों में शामिल था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement