Advertisement

पीड़ित का साथ देना युवक को पड़ा भारी, बदमाशों ने मारी चार गोलियां, हालत गंभीर

जमशेदपुर में युवक को गोली मारी गई है. उसने अपने दोस्त पर हुए हमले पर दूसरे पक्ष के खिलाफ जाकर उसकी साइड ली थी. इसके कारण बदमाशों ने उसे 4 गोलियां मारी हैं. गंभीर हालत युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. हमला कराने का आरोप कांग्रेस नेता पर लगा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमशेदपुर में युवक को मारी गई गोली. जमशेदपुर में युवक को मारी गई गोली.
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

झारखंड के जमशेदपुर में कैरम खेल कर घर की तरफ वापस जा रहे युवक को गोली मारी गई. चार गोलियां मारकर आरोपी फरार हो गए. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस हमले के पीछे कांग्रेस नेता का हाथ होने की बात कही जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

दरअसल, घटना 12 जनवरी को जमशेदपुर के आजाद नगर में हुई थी. पेशे से ऑटो ड्राइवर मोहम्मद शहबाज पर उस्तरा हमला हुआ है. इस दौरान वह गंभीर घायल हो गया था. हमले करने वालों में शाहनवाज खान उर्फ छोटू, बच्चा गुलरेज, खट्टा, सोनू सहित कुछ और लोगों के नाम सामने आए थे.

Advertisement

इस मामले में आजाद नगर का रहने वाला मोहम्मद शब्बीर पीड़ित शहबाज की तरफ था. यह बात आरोपियों को रास नहीं आ रही थी. गुरुवार को जब मोहम्मद शब्बीर कैरम खेलकर घर की ओर लौट रहा था और वह जैसे ही सहेली टेलर के पास पहुंचा को उसे चार गोलियां मार दी गईं.

गोलाबारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया. फिर किसी तरह शब्बीर को टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इधर पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची. यहां सभी से पूरी जानकारी ली. 

परिवार और शब्बीर के दोस्त के जानने वालों का कहना है कि इस घटना के पीछे कांग्रेस नेता बबलू नौशाद का हाथ है. वही इस कांड का मास्टर माइंड हैं. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गोली मारने वालों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement