Advertisement

फिल्म देखकर साथ लौटे मां के प्रेमी पर बेटी ने ब्लेड से किया अटैक, काट दिया प्राइवेट पार्ट

गुंटूर के तेनाली में एक बेटी अपनी मां के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से इतना परेशान थी कि गुस्से में आकर उसने मां के प्रेमी का ब्लेड से प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. फिलहाल पीड़ित युवक की हालत गंभीर है और उसका गुंटूर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष पांडेय
  • गुंटूर,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • मां के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से परेशान थी बेटी
  • गुस्से में आकर ब्लेड से काट दिया प्राइवेट पार्ट
  • पीड़ित युवक की हालत गंभीर, चल रहा इलाज

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक बेटी ने अपनी मां के प्रेमी पर जानलेवा हमला करके उसे मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय युवती की मां का उस शख्स के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर था. इसी बात से युवती नाराज थी. मामला तेनाली क्षेत्र का है. युवती ने मां के प्रेमी 30 वर्षीय रामचंद्र रेड्डी पर ब्लेड से हमला करके उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया.

Advertisement

पीड़ित रामचंद्र रेड्डी बापटला जिले के तुम्मलपालम गांव का रहने वाला है और पिछले पांच वर्षों से तेनाली में रह रहा है. कथित रूप से यहां उसका दो बेटियों की महिला के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों के बीच पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध है. मंगलवार को दोनों सिनेमाघर में फिल्म देखने गए. इसके बाद दोनों घर वापस आ गए. रामचंद्र ने शराब पी हुई थी और महिला जब उसके लिए पानी लाने के लिए गई तो उसकी बेटी ने रामचंद्र पर ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया.

पड़ोस के लोगों ने जब रामचंद्र की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो उन्होंने फौरन उसे तेनाली के अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत के चलते रामचंद्र को गुंटूर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

उधर, पुलिस ने युवती के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवती के एक दोस्त के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिसने इस हमले में युवती की मदद की. फिलहाल पुलिस अभी आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement