Advertisement

एक युवक के पीछा करने से तंग आकर दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने की सुसाइड

छात्रा ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाई जिसमें उसने वारा प्रसाद नाम के एक युवक का नाम लेते हुआ कहा कि वह उससे परेशान होकर अपनी जान दे रही है. साथ ही इस बच्ची ने प्रशासन से अपील की है कि प्रशासन वारा प्रसाद के खिलाफ एक्शन ले.

एक लड़के के पीछा करने से तंग आकर कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची ने जान दे दी. एक लड़के के पीछा करने से तंग आकर कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची ने जान दे दी.
आशीष पांडेय
  • गुंटूर,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • पीछा करने वाले युवक से परेशान थी बच्ची
  • कीटनाशक खाकर दी जान
  • मरने से पहले बनाई एक वीडियो

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से एक दुखद खबर आ रही है. कक्षा दस में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एक लड़के से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है. कोरापाडू गांव की रहने वाली इस बच्ची ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी है.

इस छात्रा ने मरने से पहले एक वीडियो बनाई जिसमें उसने वारा प्रसाद नाम के एक युवक का नाम लेते हुआ कहा कि वह उससे परेशान होकर अपनी जान दे रही है. साथ ही छात्रा ने प्रशासन से अपील की है की कि प्रशासन वारा प्रसाद के खिलाफ एक्शन ले. कीटनाशक खाने की घटना के बाद जब छात्रा को अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसने दम तोड़ दी.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE

इस मामले में पुलिस ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है. पुलिस फ़िलहाल घटना की जांच में जुट गई है.

छात्रा की सुसाइड के मामले की सूचना मिलने के बाद आन्ध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष वासिरेड्डी पद्मा और वाईएसआरसीपी (YSRCP) की स्थानीय विधायक श्रीदेवी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंची और अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement