Advertisement

गुरुग्राम: एक साल में 7 लड़कों पर लगाए रेप के आरोप, ब्लैकमेल कर लूटने वाली 'वसूली गर्ल' गिरफ्तार

दिल्ली से लगे गुरुग्राम से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पुलिस टीम ने ऐसी वसूली गर्ल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो डेटिंग ऐप के जरिये नौजवान युवको को प्रेम जाल में फंसाकर पहले उनके साथ फिजिकल थी और फिर शुरू करती थी ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल.

Arrested Arrested
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • एक साल में 7 लड़कों पर लगाए रेप के आरोप
  • ब्लैकमेल कर लूटने वाली गिरफ्तार

दिल्ली से लगे गुरुग्राम से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पुलिस टीम ने ऐसी वसूली गर्ल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो डेटिंग ऐप के जरिये नौजवान युवकों को प्रेम जाल में फंसाकर पहले उनके साथ फिजीकल होती थी और फिर शुरू करती थी ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल. वो इन लड़कों के खिलाफ पुलिस में फर्जी शिकायत की बात बोलकर लाखों लूटती थी.

Advertisement

वहीं एसीपी क्राइम की मानें तो न्यू कालोनी पुलिस ने इस 20 साल की युवती को गिरफ्तार कर ब्लैकमेलिंग कर वसूली के नेक्सेस का भंडाफोड़ किया है. इस पूरे खेल में गिरफ्तार युवती की मां और उसका साथी भी शामिल था. बहरहाल पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने ये जानकारी दी है.
 
युवती के जाल में फंसाए गए पीड़ित ने बताया कि बीते 20 अगस्त को वह डेटिंग ऐप के जरिये लड़की से मिला. युवती ने उसे फंसाया, उसके साथ रिलेशन बनाये और 23 अगस्त तक उसको मजबूर कर शादी भी कर ली. पुलिस की माने तो कहानी यहीं नहीं रुकी बल्कि कुछ और युवकों को इसने योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया या फिर डेटिंग ऐप के जरिये फांसकर उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए. इसके बाद उनको ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूले. इस सब के जरिए युवती लाखों की वसूली को अंजाम दे चुकी है.
 
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी युवती साल भर में कुल 7 युवकों के खिलाफ राजेंद्रा पार्क, न्यू कालोनी, थाना शहर, थाना सदर, सेक्टर 10, सिविल लाइन्स, डीएलएफ फेज- 1 और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म के मामले दर्ज करवा चुकी है. इसमे दो मामले पुलिसिया तफ़्तीश में झूठे पाए गए हैं. लड़की ने पूरे 15 महीने में 8 लोगों के खिलाफ रेप केस दर्ज कराया है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement