Advertisement

Gurugram: पनीर ठीक से काटने को कहा तो कुक के पेट में घोंप दिया चाकू

गुरुग्राम के एक होटल में कुक को चाकू मारने की घटना हुई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था कुक, हालत स्थिर
  • आरोपी को अभी नहीं पकड़ पाई है पुलिस, धरपकड़ तेज

गुरुग्राम के एक होटल में पनीर काटने को लेकर विवाद होने पर कुक को उसके साथी ने चाकू मार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती पीड़ित की हालत अभी स्थिर है. पुलिस के बताया कि सेक्टर 49 में एक होटल में सोनीपत का 22 वर्षीय सौरव कुक के तौर पर काम करता है.

Advertisement

10 मार्च की रात हुई थी घटना

सौरव ने बताया था कि 10 मार्च को रात करीब 10 बजे सुनील, विष्णु और स्वर्ण माया पंडा होटल के किचन में काम कर रहे थे. वह किचन में मशरूम लेने गया था, तभी उसने देखा कि उसका साथी विष्णु गलत तरीके से cottage cheese काट रहा है. जब मैंने उसे पनीर के बड़े टुकड़े काटने के बजाए छोटे टुकड़ने काटने के लिए कहा तो वह गुस्से में आ गया और मुझसे गाली-गलौज करने लगा.

'गाली-गलौज करने से रोका तो भड़क गया'

सौरव ने बताया कि जब मैंने उसे गाली देने से मना किया तो उसने मेरे पेट में चाकू घोंप दिया. मैं फर्श पर गिर गया. बाद में मेरी चीख सुनकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी मुझे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़त को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है.

Advertisement

बयान दर्ज करने में इसलिए हुई देरी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को चाकू मारने की घटना की जानकारी मिली थी. उस समय डॉक्टरों ने बताया था कि पीड़ित बयान नहीं दे सकता है. मंगलवार को उसके बयान दर्ज हो सके. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकती है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement