Advertisement

डेटिंग एप, फ्रेंडशिप और फ्रॉड... महिलाओं को अपने जाल में ऐसे फंसाते थे नाइजीरियन ठग

गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे दो नाइजीरियन ठगों को गिरफ्तार किया है, जो डेटिंग एप पर फेक प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से दोस्ती करते थे. इसके बाद विश्वास में लेकर उनसे पैसे ऐंठते थे. ठगी की शिकार हुई एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और ठगों को पकड़ लिया.

महिलाओं को फंसाते थे नाइजीरियन ठग. (Representational image) महिलाओं को फंसाते थे नाइजीरियन ठग. (Representational image)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने महिलाओं से दोस्ती कर ठगी करने वाले दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी डेटिंग एप के जरिए वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने यह कार्रवाई ठगी की शिकार हुई एक महिला की शिकायत पर की है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह का कहना है कि 14 जनवरी को एक महिला ने शिकायत कर बताया था कि वह एक डेटिंग ऐप के माध्यम से एलेक्स नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई थी. उसने खुद को जर्मनी का नागरिक और पेशे से पायलट बताया था. ‌पीड़िता ने बताया कि एलेक्स ने 40 हजार रुपए केसर खरीदने के लिए मांगे. इस पर उसने 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

कुछ दिन बाद एलेक्स ने पीड़िता से कहा कि वह उससे मिलने इंडिया आ रहा है. इसके बाद उसने कहा कि ज्यादा कैश और महंगा सामान होने की वजह से उसे एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर ने पकड़ लिया है. इसके लिए उसे 39700 रुपए की जरूरत है. उसकी बात सुनकर महिला ने उसे रुपए ट्रांसफर कर दिए.

आरोपी ने महिला की फोटो वायरल करने की दी थी धमकी

एसीपी ने बताया कि एलेक्स ने पीड़िता के पास फेक आईडी बनाकर मेल भेजा और उससे रुपयों की मांग की. रुपए नहीं देने पर उसकी फोटो एडिट करके वायरल करने की भी धमकी दी. इसके बाद महिला को एलेक्स पर शक हुआ, उसे लगा कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है‌. 

इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर क्राइम में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी कर रुपए ठगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान ओबी एलेक्स और ओडुआ क्रिस्टोफर चुकुरिदी उर्फ सनी के रूप में हुई है.

Advertisement

एक आरोपी को गुरुग्राम तो दूसरे को दिल्ली से किया अरेस्ट

पुलिस ने एलेक्स को गुरुग्राम और ओडुआ क्रिस्टोफर चुकुरिदी को दिल्ली से अरेस्ट किया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करते थे. उनसे रुपए ऐंठते थे. ये दोनों विदेश से इंडिया आने की बात कहते थे.

इसके बाद एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा पकड़े जाने व‌ कस्टम डिपार्टमेंट से बचने के नाम पर महिला दोस्त से रुपए मांगते थे. एसीपी प्रितपाल सिंह ने बताया कि आरोपी नाइजीरिया मूल के हैं. जिन्होंने पीड़िता से ठगी की है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement