Advertisement

Gurugram road rage: युवती को कार से खींचा और युवक ने जड़े कई थप्पड़, जानिए पूरा मामला

गुरुग्राम में हुई एक रोडरेज की वारदात में युवक ने कार से निकालकर युवती के कई थप्पड़ जड़े. एमडीआई चौक पर जाम लगा था. पीछे एक कार ड्राइवर तेज हॉर्न बजाकर साइड मांगने लगा. ट्रैफिक की वजह से युवती उसे साइड नहीं दे सकी. इस पर उसने अपना आपा खो दिया. जैसे ही जाम खुला आरोपी सामने आकर थप्पड़ मारने लगा.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम से रोडरेज का एक मामला सामने आया है. ओवरटेक न कर पाने पर युवक इतना भड़क गया कि उसने युवती के साथ मारपीट कर डाली. पुलिस का कहना है कि रोडरेज की यह घटना बुधवार सुबह MDI चौक पर हुई. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ओवरटेक कर उसकी कार के सामने आकर खड़ा हो गया. फिर उसे कार ने नीचे उतारा और थप्पड़ मारने लगा.  

Advertisement

पीड़ित युवती HSBC में काम करती है और दफ्तर के किसी काम से ओल्ड गुरुग्राम आई थी. एमडीआई चौक पर काफी जाम लगा था. पीछे एक कार ड्राइवर तेज हॉर्न बजाकर साइड मांगने लगा. ट्रैफिक की वजह से वह उसे साइड नहीं दे सकी. इसकी वजह से युवक ने  अपना आपा खो दिया. 

कार से बाहर निकालकर मारे थप्पड़ 

कुछ देर बाद जाम खुला, तो HR 98A 4149 में सवार युवक उसकी कार के सामने आ गया. वह जोर-जोर से बोनट पीटने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी आदित्य वर्मा ने उसे कार से खींचकर बाहर निकाला और एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. तुरंत ही लड़की ने इसकी सूचना अपने पिता को दी. 

आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला 

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है, उसके चेहरे और नाक के हिस्से में चोट आई है. पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 323, 506, 509 के तहत मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

चेतावनी देकर पुलिस ने छोड़ दिया 

आरोपी के पहचान आदित्य वर्मा के तौर पर हुई. वह एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है. आरोपी के खिलाफ लगाई गई कई धाराएं बेलेबल थीं. लिहाजा, पुलिस ने उसे चेतावनी देकर जमानत पर छोड़ दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement