Advertisement

MP: पत्नी और बेटे की हत्या का दफन राज एक बीयर ने खोल दिया!

कहते हैं कि हत्या सिर चढ़कर बोलती है. कुछ ऐसा ही आरोपी राजा उर्फ शिवराज चौहान के साथ हुआ. शिवराज ने अपने मित्रों के साथ बीयर बार में बैठकर पत्नी और बेटे की हत्या का खुलासा कर दिया. उसने बताया था कि 2 साल पहले वो कत्ल करने के बावजूद कैसे बच निकला, लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने यह सुन लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

मध्य प्रदेश की ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे हत्यारे को गिरफ्तार किया है, जो दो साल पहले अपने पत्नी और फिर बच्चे का कत्ल कर चुका है.  हैरानी की बात यह है कि आरोपी शिवराज उर्फ राजा चौहान ग्वालियर के सागर ताल और काशीपुरा नामक ठिकानों पर लंबे अरसे से रह रहा था, लेकिन पकड़ा नहीं गया.

कहते हैं कि हत्या सिर चढ़कर बोलती है. कुछ ऐसा ही आरोपी राजा उर्फ शिवराज चौहान के साथ हुआ. शिवराज ने अपने मित्रों के साथ बीयर बार में बैठकर पत्नी और बेटे की हत्या का खुलासा कर दिया. उसने बताया था कि 2 साल पहले वो कत्ल करने के बावजूद कैसे बच निकला, लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने यह सुन लिया. 

Advertisement

मुखबिर ने इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी. पुलिस ने शिवराज की घेराबंदी के लिए उसके साथ अपने मुखबिर की भी दारू पार्टी कराई. तब कहीं जाकर शिवराज ने हकीकत बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और दतिया पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पूरा राज ही खुल गया है.

क्या है पूरी कहानी

29 मई 2020 को शिवराज ने अपनी पत्नी आस्था की रतनगढ़ माता के जंगल में गला घोट कर हत्या कर दी थी और उसके चेहरे को केरोसिन डालकर बुरी तरह जला दिया था ताकि इस शव की शिनाख्त नहीं हो सके. इसी साल मार्च महीने में उसने अपने 8 साल के बेटे को भी गला घोट कर मार डाला था. आरोपी दो शादी कर चुका है.

उसकी पहली शादी आस्था से हुई थी जबकि दूसरी शादी उसने मनीषा से की थी. आस्था से उसका एक बेटा शिवाजी था. साल 2020 से ही आस्था लापता है लेकिन आरोपी ने उसकी जानबूझकर गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई थी. पिछले दिनों शराब पीते समय शिवराज ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की बात दोस्तों को सुनाई थी.

Advertisement

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दतिया पुलिस से संपर्क साधा और इन दोनों लापता लोगों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और दतिया पुलिस को सूचना दे दी. दतिया पुलिस उसे ग्वालियर से ले जा चुकी है और अब उससे दतिया में पूछताछ की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement