
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने नाबालिग से कुकर्म करने वाला हाफिज को गिरफ्तार किया है. हाफिज पर आरोप लगा था कि उसने तीन दिन पहले 12 साल के छात्र के साथ कुकर्म किया था. इसके बाद उसने पीड़ित को मदरसे में छुपा लिया था. पीड़ित पिछले करीब 6 महीने से हाफिज के पास पढ़ रहा था.
मामला लोनी थाना क्षेत्र के एक मदरसे का है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनका 12 साल का बेटा पिछले करीब 6 महीने से यहां के मदरसे में पढ़ रहा था. इसी दौरान तीन दिन पहले हाफिज ने उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद इस बात को छिपाने के लिए हाफिज ने मदरसे के अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे को छिपा दिया.
नाबालिग ने राहगीर के फोन से दी परिजनों को सूचना
इस दौरान बेटे को किसी परिवार वालों से न बात करने दी और न ही मिलने दिया. साथ ही हाफिज ने बेटे को डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी. अगले दिन बच्चे ने किसी राह चलते आदमी का मोबाइल लेकर अपने घर सूचना दी. इसके बाद परिजन वहां आए, तो आरोपी हाफिज वहां से फरार हो गया.
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई. साथ ही बच्चे का मेडिकल भी कराया गया. वहीं, मामले में लोनी गाजियाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को थाना लोनी पर नाबालिग से कुकर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था.
आरोपी हाफिज को कोर्ट में किया जाएगा पेश
मामले में पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराया और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसके बाद आज मंगलवार को आरोपी हाफिज मामु को गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.