Advertisement

कंक्रीट की खुदाई देख हैरान रह गई पुलिस, अंदर से निकला लूट का 'बड़ा खजाना'

लूट की वारदात जितनी हैरान करने वाली थी, उतना ही हैरान करने वाला जेवरात को छिपाने का तरीका भी था. करोड़ों की ज्वेलरी की लूट के बाद लुटेरों ने उसे जमीन में दफन कर कंक्रीट डाल दिया था.

23 अक्टूबर को एक शोरूम से हुई ती लूट 23 अक्टूबर को एक शोरूम से हुई ती लूट
aajtak.in
  • हाजीपुर,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 24 अक्टूबर को हुई थी लूट
  • पुलिस ने किया खुलासा

बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट का खुलासा किया है. लूट की वारदात जितनी हैरान करने वाली थी, उतना ही हैरान करने वाला जेवरात को छिपाने का तरीका भी था. करोड़ों की ज्वेलरी की लूट के बाद लुटेरों ने उसे जमीन में दफन कर कंक्रीट डाल दिया था. पुलिस ने जमीन खोद लूटी गई जेवरात को बरामद किया है.

Advertisement

दरअसल बीते 23 अक्टूबर को हाजीपुर के एक ज्वेलरी शॉप से लूटेरों ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली थी. पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो पुलिस ने लूट कांड में शामिल 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लुटेरे शातिर निकले, जिनपर बिहार के कई जिलों में लूट के दर्जनों मामले दर्ज थे.

इन शातिर लुटेरों ने पुलिस की नजरों से बचाने के लिए करोड़ों रुपये के जेवरात को हैरान करने वाले शातिराना अंदाज में छिपा रखा था. लुटेरो ने लूटे गए जेवरात को जमीन में दफ़न कर ऊपर कंक्रीट डाल दिया था, लेकिन लुटेरों की शातिर हरकत काम न आई. पुलिस ने जमीन खोद जेवरात बरामद कर लिया है. पुलिस को 3 किलो से ज्यादा के सोने-चांदी मिले.

इस मामले में वैशाली के एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कुछ जेवरात तो सभी अपराधियों के पास से बरामद हुए थे, लेकिन भारी मात्रा में बरामदगी संजय पासवान के घर से हुई, उसने अपने घर के पीछे 4-5 फ़ीट जमीन खोद कर जेवरात को मिट्टी के अंदर दबा दिया था और उसके उपर कंक्रीट डाल कर उसको छिपाने का प्रयास किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement