Advertisement

हमास को तगड़ा झटका, इजरायली हमले में मारा गया मिसाइल यूनिट हेड, गाजा में अब तक 11 हजार छात्रों की मौत

Israel-Hamas War: गाजा में 11 महीने से जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में गाजा के रफाह में इजरायली सेना ने हमास के रॉकेट और मिसाइल इकाई के प्रमुख अहमद ऐश सलाम अल-हशश को खुफिया जानकारी के आधार पर एक हमले में मार गिराया गया.

गाजा में 11 महीने से जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. गाजा में 11 महीने से जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

गाजा में 11 महीने से जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इजरायली सेना लगातार भीषण हवाई हमले कर रही है. इसके साथ ही जमीनी सैन्य अभियान भी जारी है. ताजा घटनाक्रम में गाजा के रफाह में इजरायली सेना ने हमास के रॉकेट और मिसाइल इकाई के प्रमुख अहमद ऐश सलाम अल-हशश को खुफिया जानकारी के आधार पर एक हमले में मार गिराया गया. अल-हशश रफाह ब्रिगेड में रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था. 

Advertisement

अहमद ऐश सलाम अल-हशश को रॉकेट और मिसाइल हमलों का एक्सपर्ट माना जाता था. उसकी मौत को हमास के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है. हमले के वक्त वो मानवीय क्षेत्र में घुसा हुआ था. वहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इजरायल ने हमले से पहले नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए. इसमें हवाई निगरानी, खुफिया जानकारी के साथ सटीक हथियारों का इस्तेमाल शामिल है.

उधर, फिलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर से अब तक गाजा और वेस्ट बैंक पर इजरायली हमलों में 11 हजार से अधिक छात्र मारे गए हैं. इसके साथ ही मंगलवार को मध्य गाजा में बुरेज शरणार्थी शिविर पर इजरायली सेना द्वारा बमबारी के बाद कम से कम सात लोग मारे गए हैं. बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

गाजा में जारी इजरायली सैन्य कार्रवाई थमने की बजाए तेज होती जारी है. पिछले हफ्ते मध्य और दक्षिणी गाजा पर इजरायल ने कई बड़े हवाई हमले किए थे. एक घर पर हुए हमले में कम से 14 लोग मारे गए. कई घायल हो गए. गाजा के नागरिक सुरक्षा ने बताया था कि घर को निशाना बनकर हुए हमले में तीन महिलाएं, और चार बच्चों समेत 11 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. खान यूनिस में भी इजरायल ने हमला किया.

शरणाथी शिविर को निशान बनाकर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक इजरायल की लगतार जारी सैन्य कार्रवाई में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को ही उठाना पड़ा है. कई बच्चे तो अपने सुनने और बोलने की क्षमता ही खोते जा रहे हैं. पिछले साल अक्टूबर में गाजा पर शासन करने वाले हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था. इसके बाद से ही ये जंग चल रही है.

इस जंग को रोकने के लिए तेल अवीव की सड़कों पर एक बार फिर हजारों प्रदर्शनकारी उतर आए. इजरायल की सरकार से बंधकों की रिहाई के लिए हमास से तुरंत समझौते की मांग की है. बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों और दोस्तों को डर है कि गाजा में जंग लंबी चली तो ज्यादा बंधक मारे जाएंगे. लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पूरी सरकार से इस्तीफा भी मांगा है.

Advertisement

बताते चलें कि हमास ने इजरायल पर हमला कर 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. करीब आधे बंधकों को हमास अब तक छोड़ चुका है, जबकि कुछ की मौत हो चुकी है. अभी भी हमास की कैद में करीब 110 इजरायली नागरिक हैं. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जनबूझकर बंधकों को ना रिहा कराने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि सरकार का फोकस जंग को लंबा खींचने पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement