Advertisement

हमीरपुर: ससुराल पहुंचकर पत्नी को जिंदा जलाया, ससुर की पत्थर मारकर की हत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सनकी पति ने ससुराल पहुंच कर पत्नी को जिंदा जला दिया और फिर ससुर की पत्थर मार कर हत्या कर दी. बाद में खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शख्स ने पत्नी और सुसर का मर्डकर करने के बाद किया सुसाइड उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शख्स ने पत्नी और सुसर का मर्डकर करने के बाद किया सुसाइड
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

उत्तर प्रदेश केहमीरपुर जिले में एक सनकी पति ने ससुराल पहुंच कर पत्नी को जिंदा जलाने के बाद ससुर की पत्थर मार कर हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया. दो हत्याओं और एक आत्महत्या से यहां हडकंप मचा हुआ है.मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शवों को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है.
 
आरोपी पति आज यानि रविवार को सुबह चार बजे ससुराल के घर की  दीवार फांदकर घर में घुसा और इसके बाद उसने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी पर उस समय जिंदा जला दिया जब वह चारपाई में सो रही थी.  चीख-पुकार सुनकर बचाने आए ससुर को भी आरोपी ने पत्थरों से कुचलकर मार डाला. इतना ही नहीं आरोपी ने बच्चों की भी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की. दो लोगों की हत्या करने के बाद स्वयं को भी तमंचे से गोली मार ली जिससे उसकी भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement

रविवार सुबह की है घटना

बीचबचाव में हमलावर पति का साथी प्रधानाध्यापक भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना आज सवेरे की है. जैसे ही इसकी खबर इलाके में पहुंची तो वहां हडकंप मच गया है. मौके पर पुलिस अधिकारी और फील्ड यूनिट जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जीवित बची बेटी ने बताया कि कैसे और क्यों पिता ने हत्याएं की है.

आरोपी का चल रहा था पारिवारिक विवाद

जिले में मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी 42 वर्षीय ओमप्रकाश राजपूत अपनी 40 वर्षीय पत्नी अनुसुइया, 17 वर्षीय पुत्री केबीसी, 12 वर्षीय पुत्री जूली, 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ रहता था. आए दिन विवाद होने के चलते पांच महीने पहले पत्नी अनुसुइया ने घर छोड़ दिया. वह अपने तीनों बच्चों के साथ पिता के घर राठ कस्बे के लीलावती नगर पठानपुरा मोहल्ले में चले गई. 

Advertisement

जीआरवी इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा केबीसी ने बताया वह अपनी  मां अनुसुइया बहन जूली और भाई प्रिंस के साथ कस्बे के लीलावती नगर पठानपुरा में रहते हैं. कुछ दिनों से मोहल्ले में उनके मकान का निर्माण चल रहा था. जिसकी देखभाल करने के लिए गुरुवार को लोदीपुरा निवासी 60 वर्षीय नाना नंदकिशोर भी रहने आ गए थे. शनिवार शाम सात बजे पिता ओमप्रकाश राजपूत के साथी उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटारी  के प्रधानाध्यापक 55 वर्षीय रतनलाल वर्मा घर पर आए और वहीं पर सो गए.

बीच-बचाव करने आए थे ससुर

केबीसी ने बताया आधी रात के बाद दीवार फांदकर पिता ओमप्रकाश राजपूत घर में घुस आए और सबसे पहले मां अनुसुइया को सोते समय चारपाई पर ही जिंदा जला दिया. आग का गोला बनी मां चीखी चिल्लाती इधर-उधर भागी. प्रधानाध्यापक रतनलाल वर्मा ने मां को बचाने की कोशिश की, जिसमें वह भी झुलस गए. चीख-पुकार सुन नाना नंदकिशोर जब मौके पर पहुंचे तो पिता ने उन्हें भी जमीन पर पटक दिया और पत्थरों से कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

एक साथ तीन मौत होने की इस खबर से सुबह होते-होते हड़कंप मच गया. सुबह तड़के चार  बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को कब्जे में ले लिया. एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी भी मौके पर पहुंची है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement