Advertisement

Hapur Blast: गनपाउडर हो सकता है विस्फोट का कारण, अब तक 13 की मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई दी.

हादसे के बाद जांच करते अधिकारी फोटो- PTI हादसे के बाद जांच करते अधिकारी फोटो- PTI
तनसीम हैदर
  • हापुड़,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • गनपाउडर हो सकता है विस्फोट का कारण
  • धारा 304 के तहत केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. कल बॉयलर फटने से बारह लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. जबकि एक व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ दिया.  इंडिया टूडे को सूत्रों ने बताया कि फैक्ट्री में विस्फोट का कारण टॉय गन बनाने में इस्तेमाल होने वाला गनपाउडर हो सकता है. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई दी.

Advertisement

गनपाउडर हो सकता है विस्फोट का कारण
ये धमाका हापुड़ में रूही इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री में हुआ. आईजी परवीन कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कारखाने के मालिक की पहचान दिलशाद के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि फैक्ट्री के परिसर से कुछ लंबे प्लास्टिक के कारतूस बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि खिलौने की बंदूकों में इस्तेमाल होने वाले कुछ कारतूस भी फैक्ट्री में बनाए गए थे. सूत्रों ने कहा है कि निर्माण प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले बारूद इतने बड़े विस्फोट का कारण हो सकते हैं.

धारा 304 के तहत केस दर्ज
यूपी पुलिस ने इस घटना के बाद धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की है. यूपी के हापुड़ में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में उस समय ब्लास्ट हो गया, जब उसका बॉयलर फट गया. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास स्थित कुछ फैक्ट्रियों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना ढोलाना में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण (यूपीएसआईडीसी) क्षेत्र स्थित रूही उद्योग नाम की फैक्ट्री में हुई. कारखाने को 2021 में लाइसेंस मिला.

Advertisement

हापुड़ इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकारियों की टीम पहुंच गई है. यहां पर चल रही फैक्टरियों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि ये पता लगे कि क्या लाइसेंस जिस काम के लिए मिला है, वही काम हो रहा है या कोई दूसरा काम.

फैक्ट्री किराए पर दी गई
आईजी ने बताया कि इस फैक्ट्री के मालिक की पहचान मेरठ निवासी दिलशाद के रूप में हुई है. उसने हाल ही में हापुड़ निवासी वसीम नाम के शख्स को फैक्ट्री किराए पर दी थी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौत पर शोक व्यक्त किया और अधिकारियों से मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विशेषज्ञों से दुर्घटना की जांच कराने को भी कहा है.

पीएम, सीएम ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हापुड़ केमिकल फैक्ट्री में लगी आग में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी. पुलिस ने सही कारण जानने के लिए पूरी फैक्ट्री की फुटेज खंगाली है. अब तक कुल 13 लोगों की जान जा चुकी है. फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र कर लिए हैं और हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं. डीएम ने यह भी कहा कि क्षेत्र की अन्य फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया जाएगा और जांच में यह पाया गया कि घटना उनकी ढिलाई से हुई है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement