उत्तराखंडः पूर्व सीएम के ओएसडी की पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

कनखल स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट पहुंचकर सपना श्री ने पुरुषोत्तम शर्मा पर एक युवती को फ्लैट में रखने का गंभीर आरोप लगाया. सपना श्री ने चरित्र हनन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. 

Advertisement
कनखल थाने में दी गई है तहरीर (सांकेतिक फोटो) कनखल थाने में दी गई है तहरीर (सांकेतिक फोटो)
मुदित अग्रवाल
  • हरिद्वार ,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • पत्नी ने कनखल थाने में दी तहरीर
  • मारपीट और चरित्र हनन के आरोप
  • दोनों की ही दूसरी शादी हुई थी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे और कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना श्री ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कनखल स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट पहुंचकर सपना श्री ने पुरुषोत्तम शर्मा पर एक युवती को फ्लैट में रखने का गंभीर आरोप लगाया. इस दौरान फ्लैट पर हंंगामा भी हुआ. सपना श्री ने चरित्र हनन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है. 

Advertisement

सपना श्री ज्योतिषाचार्य हैं. पुरषोत्तम शर्मा और सपना श्री दोनों की ही दूसरी शादी हुई थी. शादी के बाद मनमुटाव के चलते दोनों कई साल से अलग-अलग रह थे. बताया जा रहा है कि सपना श्री अपने पिता के घर रह रही हैं और पुरुषोत्तम शर्मा अपने पहली पत्नी के बच्चों के साथ रहते हैं. 

सपना श्री का दावा है कि वो अभी भी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी हैं और उनका अभी तलाक नहीं हुआ है. मनमुटाव के चलते अलग अलग रह रहे हैं. वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है. इधर, पुलिस उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवान ने कहा कि शिकायत मिली है. ये पति-पत्नी का मामला है. काउंसलिंग के बाद मामले में कोई कार्रवाई होगी. शिकायत के संबंध में आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement