Advertisement

अंबाला: पत्नी ने शराबी पति का हाथ-पैर बांधकर किया कत्ल, गटर में फेंका शव

अंबाला छावनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांधे और फिर उसका कत्ल कर पास के ही गटर में शव फेंक दिया. कहा जा रहा है कि पत्नी पति के शराब पीने से परेशान थी और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला छावनी,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • शराब की लत से परेशान रहती थी पत्नी
  • अंबाला छावनी के सेक्टर-34 की घटना

हरियाणा में अंबाला छावनी के सेक्टर-34 के पास गरीबों के लिए बने आशियाना फ्लैट में पति से परेशान होकर एक पत्नी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांधे और फिर उसका कत्ल कर के पास ही गटर में शव फेंक दिया. वहां से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने सुबह हाथ-पैर बंधे शव देखा तो उसकी पहचान हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.  

Advertisement

यह वारदात दो दिन पुरानी की बताई जा रही है. अंबाला छावनी के घसीटपुर में 32 वर्षीय रोहताश अपनी पत्नी कमलेश के साथ रहता था. रोहताश अक्सर शराब के नशे में घर लौटता था, जिसके कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था. वारदात से ठीक पहले एक बार पति और पत्नी में खूब कहासुनी हुई. इसी वजह से पत्नी ने पति के हाथ-पैर बांधे और फिर उसका कत्ल कर शव गटर में फेंक दिया.

गटर में शव मिलने की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को गटर से बाहर निकालकर शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अंबाला छावनी के अस्पताल में भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर अंबाला पुलिस आरोपी पत्नी कमलेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

मृतक रोहताश की बहन और दोस्तों ने आरोप लगाया कि दो-तीन दिन पहले भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पड़ाव थाना के एसएचओ सूरज चावला ने बताया कि पति से परेशान एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है. पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement