Advertisement

फरीदाबाद: पैसों की लेनदेन से परेशान शख्स ने होटल की छत से कूदकर दी जान

फरीदाबाद के सेक्टर 31 के रहने वाले रामकृपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने बीती रात सेक्टर 31 के एक होटल के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राम कृपाल सिंह ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें कई लोगों से पैसों की लेनदेन की बात की गई है.

55 साल के व्यक्ति ने होटल की छत से कूदकर की आत्महत्या. 55 साल के व्यक्ति ने होटल की छत से कूदकर की आत्महत्या.
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • मृतक के पास से 6 पन्नों का सुसाइड नोट हुआ बरामद
  • सुसाइड नोट में लिखा कई लोगों से पैसों की लेनदेन की बात
  • पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

हरियाणा में फरीदाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 55 साल व्यक्ति ने होटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. होटल की छत से व्यक्ति के कूदने की वीडियो सामने आया है. पुलिस को उनके पास से 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. 

दरअसल, फरीदाबाद के सेक्टर 31 के रहने वाले रामकृपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने बीती रात सेक्टर 31 के एक होटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राम कृपाल सिंह ने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें कई लोगों से पैसों की लेनदेन की बात की गई है.

Advertisement

मृतक राम कृपाल सिंह आत्महत्या से पहले होटल में जाकर पहले अपने हाथों की नस काटी और सुसाइड नोट लिखकर होटल के छत से कूदकर जान दे दी. मृतक राम कृपाल को होटल में लगे सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है. वह सीसीटीवी में होटल की छत पर से कूदते हुए नजर आ रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, मृतक रामकृपाल के बेटे ने बताया कि पिता कल दोपहर 12:00 बजे से ही घर से बाहर निकले थे और रात तक घर नहीं आए. जब फोन करके पिता से बात की तो पता चला वह अगले दिन सुबह घर आएंगे. रामकृपाल के बेटे का कहना है कि उन्हें पुलिस की तरफ से सुबह फोन आया था कि उनके पिता ने एक होटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. मृतक व्यक्ति की बसंतपुर में अपनी बेकरी की दुकान है जिसे वह खुद चलाता है.

Advertisement

वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें होटल की तरफ से फोन आया कि उनके होटल की छत से एक 55 साल का व्यक्ति कूदकर आत्महत्या कर ली है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक के पास से पुलिस ने 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया जिस पर कई लोगों से पैसों का लेनदेन की बात लिखी हुई है. 

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस पूरे मामले को देखते हुए परिवार वालों ने गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह सुसाइड नहीं, हत्या है. कोई व्यक्ति पहले अपने हाथों की नस काटे और ऊपर छत से कूद जाए ऐसा नहीं हो सकता. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement