
हरियाणा के फरीदाबाद (Haryana Faridabad) में क्राइम पर लगाम नहीं लग पा रही है. बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने गांव चंदावली में पेट्रोल छिड़ककर एक कार में आग लगा दी. गाड़ी में आग लगने के बाद कार मालिक घर से बाहर निकलकर आए. इसके बाद अफरा तफरी के बीच आग बुझाने लगे. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने आग पर काबू पाया. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
UP: महराजगंज में एक दिन में 14 जगहों पर लगी आग, 150 एकड़ फसल राख
जानकारी के अनुसार, कार के पास सीएनजी से चलने वाले ऑटो खड़े हुए थे. आग लगने से एक ऑटो भी जल गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने आग पर काबू पा लिया. लोगों का कहना है कि ऑटो में आग लगने से एक बड़ी घटना हो सकती थी.
सीसीटीवी में कैद हो गई घटना
यह घटना फरीदाबाद के चंदावली गांव की है. घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद है, जिसमें दो संदिग्ध कार की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. इसके बाद वे कार में आग लगा देते हैं. पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि अभी गाड़ी मालिक की तरफ से शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कुछ समय मांगा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.