Advertisement

खून का बदलाः फरीदाबाद में ट्रांसपोर्टर को गोलियों से भूना, आरोपी फरार

फरीदाबाद के जसाना रोड पर ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले रॉकी नागर का दफ्तर है. देर रात रॉकी अपने ऑफिस से घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी लगभग आधा दर्जन बदमाश उसके ऑफिस में घुस आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • बदला लेने के लिए किया मर्डर
  • फिल्मी अंदाज में किया हमला

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला देर रात का है, जब बदमाशों ने दफ्तर में घुसकर एक ट्रांसपोर्टर को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को आधा दर्जन हमलावरों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि भाई की मौत का बदला लेने के लिए एक शख्स ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर का मर्डर किया है.  

Advertisement

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात फरीदाबाद के थाना भूपानी इलाके की है. जहां जसाना रोड पर ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले रॉकी नागर का दफ्तर है. देर रात रॉकी अपने ऑफिस में मौजूद था. जब वह ऑफिस से घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी लगभग आधा दर्जन बदमाश उसके ऑफिस में घुस आए और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में रॉकी नागर को लगभग 20 गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई.

देखें: आजतक LIVE TV

वारदात बीती रात करीब 9 बजे की है. गोली लगने के बाद रॉकी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. रॉकी नागर के परिजनों का कहना है कि हमलावर बदमाशों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसके चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी फरीदाबाद के भैंस रावली गांव के रहने वाले हैं. जिन्होंने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement

वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी सलाकों के पीछे होंगे. पुलिस के मुताबिक मृतक रॉकी नागर के भाई कुलभूषण ने फरवरी 2020 में अन्नी नामक एक युवक की हत्या कर दी थी. जिसका बदला लेने के लिए अन्नी के भाई ने अब कुलभूषण के भाई रॉकी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल फरीदाबाद पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement