Advertisement

फरीदाबादः मनोज भाटी हत्याकांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

23 दिसंबर को फरीदाबाद के सेक्टर- 31 में उस वक्त मनोज भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह किसी काम से अपनी कार में सवार होकर जा रहा था. सेक्टर- 31 की मुख्य सड़क पर कुछ बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर एक के बाद एक 9 राउंड फायर किए थे.

मनोज भाटी की हत्या उस वक्त की गई, जब वह कार से कहीं जा रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर) मनोज भाटी की हत्या उस वक्त की गई, जब वह कार से कहीं जा रहा था (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • फरीदाबाद,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST
  • फरीदाबाद के सेक्टर- 31 में हुआ था मर्डर
  • हत्या की वजह बना ठेका और जमीनी विवाद
  • पुलिस ने मुख्य आरोपी पर रखा 2 लाख का इनाम

फरीदाबाद पुलिस ने मनोज भाटी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मर्डर का मास्टरमाइंड मनोज मांगरिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने मनोज के सिर पर दो लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी मनोज मांगरिया गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह गुड़गांव के बंदवाडी गांव में कूड़ा डंपिंग का ठेका और जमीनी विवाद था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी सूरजकुंड झील के नजदीक एक पहाड़ में बने गुप्त ठिकाने में छुपे हुए थे. चारों आरोपियों में से एक आरोपी सोनू ने हत्याकांड में इस्तेमाल की गई गाड़ी का इंतजाम किया था. वहीं एक अन्य आरोपी ने फरीदाबाद में रहने का इंतजाम किया था. जबकि दो अन्य आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था.

देखें: आजतक LIVE TV

बताते चलें कि बीती 23 दिसंबर को फरीदाबाद के सेक्टर- 31 में उस वक्त मनोज भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह किसी काम से अपनी कार में सवार होकर जा रहा था. सेक्टर- 31 की मुख्य सड़क पर कुछ बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाई थीं. हमलावरों ने उसे निशाना बनाकर एक के बाद एक 9 राउंड फायर किए थे.

Advertisement

इससे साफ था कि हमलावरों का मकसद किसी भी हाल में मनोज को खत्म करना था. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. इस दौरान कार सवार मनोज भाटी की मौत हो गई थी. उसे 9 गोलियां लगी थीं. हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए थे. तभी पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. 

जानकारी के मुताबिक मनोज फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका था. पुलिस इस हत्याकांड के मामले में अब दो लाख के इनामी बदमाश मनोज मांगरिया की तलाश है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement