Advertisement

Haryana: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को चलती ट्रेन से फेंका, मौत

Haryana: फतेहाबाद के टोहाना में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. नीेच गिरने से पीड़िता की मौत हो गई. महिला के साथ उसका 9 साल का बेटा भी था, जिसके सामने यह पूरी घटना हुई. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

घटना की शिकार हुई महिला. (File Photo) घटना की शिकार हुई महिला. (File Photo)
बजरंग मीणा
  • फतेहाबाद,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद स्थित टोहाना में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. इस घटना के बाद पीड़िता की मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भी ट्रेन से कूद गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है. 

Advertisement

मृतका के भाई ने बताया कि बीती देर शाम करीब 7 बजे बहन अपने मायके रोहतक के गांव से अपनी ससुराल टोहाना जा रही थी. उसके साथ उसका 9 साल का बेटा भी था. रास्ते में टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले ट्रेन की बोगी खाली हो गई. वह अकेली रह गई. इस दौरान एक आरोपी ने छेड़छाड़ की. जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. यह घटना 9 साल के बच्चे के सामने हुई. बच्चे ने टोहाना स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपने पिता को घटना के बारे में बताया.

महिला के पति ने कहा- स्टेशन पहुंचा तो बेटा ट्रेन के गेट पर खड़े होकर मुझे आवाज दे रहा था

महिला के परिजन टोहाना स्टेशन से लेकर घटनास्थल के बीच महिला की तलाश करते रहे. इसके बाद सुबह 4 बजे महिला झाड़ियों में मृत मिली. परिजन ने सूचना पुलिस को दी. महिला के पति ने कहा कि पत्नी कई बार बात हुई थी. टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले भी बात हुई. स्टेशन पर पत्नी और बेटे को लेने पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा होकर घबराहट में मुझे आवाज दे रहा था और कूदने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

महिला के पति ने कहा कि मुश्किल से बेटे को संभाला. उसने बताया कि मां को किसी ने ट्रेन से धक्का देकर फेंक दिया है. महिला के पति ने कहा कि इसके बाद सारी रात पत्नी की तलाश की, लेकिन सुबह 4 बजे वह मृत हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिली. वहीं एक संदिग्ध युवक भी ट्रेन से कूदा है, जिसको पुलिस ने पकड़ लिया है.

मृतका के बेटे से करवाई जाएगी संदिग्ध की पहचान

रेलवे पुलिस चौकी जाखल से मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि रात को रोहतक से जाखल आने वाली पैसेंजर ट्रेन में ये घटना हुई है. ट्रेन के टोहाना पहुंचने से कुछ देर पहले महिला को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. डायल 112 की टीम से हमें घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद हमने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया.

जांच अधिकारी ने कहा कि घटना के दौरान ही ट्रेन से एक शख्स के कूदने की जानकारी मिली, उसे भी चोट लगी है. मृतक महिला के 9 साल के बच्चे से घायल शख्स की शिनाख्त करवाई जाएगी. फिलहाल संदिग्ध आरोपी को इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं महिला के शव का टोहाना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement