Advertisement

गुरुग्राम: गौशाला पर 20 नकाबपोशों का हमला,कर्मचारियों ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक गौशाला पर 20 नकाबपोशों ने अचानक से हमला कर दिया. लाठी-डंडों से उन्होंने गौशाला के कर्मचारियों पर धावा बोल दिया और तोड़ा-फोड़ा भी की. कर्मचारियों ने खुद को एक कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक गौशाला पर गुरुवार को 20 नकाबपोशों ने अचानक से हमला कर दिया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक हमलावर सुबह के वक्त लाठी-डंडे लेकर गौशाला पहुंचे. वहां मौजूद कर्मचारियों को पीटा और पूरे परिसर में तोड़फोड़ की.

श्री गुड़गांव गौशाला सचिव ओम प्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

ओम प्रकाश ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावर सुबह करीब 11 बजे गौशाला में घुसे. उनके हाथ में लाठी-डंडे थे. गौशाला में घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. नकाबपोश हमलावरों ने पहले तो कमरे में घुसने की कोशिश की, लेकिन जब वो सफल नहीं हो सके तो गौशाला में तोड़-फोड़ की.

ओम प्रकाश ने बताया कि इस दौरान एक कर्मचारी मदनपाल गंभीर रूप से चोटिल हो गया. नकाबपोश 5 मिनट बाद ही मौके से फरार हो गए और उसके बाद हमने पुलिस को फोन किया.

स्थानीय थानेदार कृष्ण कांत ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा-147 (दंगा), 149(अवैध तरीके से भीड़ जमा करना), 323 (नुकसान पहुंचाना), 452 (अवैध रूप से घुसपैठ) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement