Advertisement

गुरुग्राम: जुए में हार गया था पैसा, रच डाली खुद के अपहरण की साजिश

गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर से अनूप यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनूप यादव सेक्टर-29 के बार में करता है. वो एक बार टेंडर है. जानकारी के मुताबिक उसने जुआ खेला था. जिसमें वो हार गया. उसके पास पैसे भी नहीं थे.

पुलिस ने आरोपी को मानेसर से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को मानेसर से गिरफ्तार कर लिया है
तनसीम हैदर/कुमार कुणाल
  • गुरुग्राम,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • पत्नी को मैसेज कर मांग रहा था फिरौती
  • हर मैसेज के बाद बंद कर देता था मोबाइल
  • पुलिस ने आरोपी को मानेसर से किया गिरफ्तार

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स ने जुए में हारने के बाद ऐसी साजिश रची कि पुलिस भी खुलासा होने पर हैरान रह गई. जो शख्स जुआ हार गया था, उसने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रच डाली और अपनी पत्नी से ही दो लाख की फिरौती मांगता रहा. लेकिन पुलिस ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया.  

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर से अनूप यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनूप यादव सेक्टर 29 के बार में करता है. वो वहां बार टेंडर है. जानकारी के मुताबिक उसने जुआ खेला था. जिसमें वो हार गया. उसके पास पैसे भी नहीं थे.

लेकिन आरोपी अनूप को पैसा चुकाना था. इसके लिए उसने खुद अपने अपहरण की साजिश रच डाली और गायब हो गया. फिर उसने फोन पर मैसेज कर अपनी पत्नी से अपने ही लिए 2 लाख रुपये की फ़िरौती मांगी. ऐसे मैसेज पाकर उसकी पत्नी परेशान हो गई.

इसे भी पढ़ें--- बिहारः लड़की ने वीडियो कॉल करके उतार दिए कपड़े, फिर शुरू हुआ ऐसा खेल 

मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस छानबीन में जुट गई. आरोपी अलग-अलग बसों में बैठ कर अपनी पत्नी को फिरौती के लिए वाट्सअप मैसेज कर रहा था. हर बार वो मैसेज करने के बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता था.

Advertisement

लेकिन शातिर अनूप ज्यादा देर कानून से नहीं बच सका और आखिरकार पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे मानेसर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उसे पकड़े के लिए कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पकड़े जाने पर अनूप की पोल खुल गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement