Advertisement

हरियाणाः गुरुग्राम में बदमाशों का आतंक, मानेसर में सरेआम शराब कारोबारी पर फायरिंग

गोलीबारी की यह सनसनीखेज वारदात मानेसर के सेक्टर 11 की है. जहां शराब कारोबारी गुरबीर सिंह अपने साथियों के साथ शराब के ठेके में बैठा था. तभी मास्क पहने एक युवक तेज़ी से शराब के ठेके की तरफ आया और मौका पाते ही दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करने लगा.

हमलावर की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं हमलावर की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों का आतंक
  • शराब कारोबारी पर हमले की दूसरी घटना
  • पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

हरियाणा के गुरुग्राम में बेखौफ बदमाशों ने एक शराब कारोबारी पर फायरिंग कर दी. जिसमें कारोबारी बाल बाल बच गया. पीड़ित शराब कारोबारी गुलबीर सिंह गांव बास हरिया (अलियर) का सरपंच भी है. उन पर हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. 

गोलीबारी की यह सनसनीखेज वारदात मानेसर के सेक्टर 11 की है. जहां शराब कारोबारी गुरबीर सिंह अपने साथियों के साथ शराब के ठेके में बैठा था. तभी मास्क पहने एक युवक तेज़ी से शराब के ठेके की तरफ आया और मौका पाते ही दोनों हाथों में पिस्टल लहराते हुए ठेके में मौजूद सेल्समैन और गुरबीर उर्फ गब्बू सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. 

Advertisement

हालांकि वे इस हमले में बाल बाल बच गए. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हो गई. जिसकी फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पुलिस और कानून से बेखौफ होकर कैसे एक बदमाश दर्जनों राउंड फायर कर मौके से फरार हो गया और स्थानीय पुलिस को उसकी ख़बर तक नहीं लगी. 

पीड़ित शराब कारोबारी गब्बू सरपंच ने मानेसर के सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. सबसे पहले पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले बेख़ौफ़ बदमाश की पहचान करने की कवायद में जुटी है.

ज़रूर पढ़ें-- क‍िताब के 50 पन्नों पर 'I hate my life' ल‍िखकर लगा ली फांसी, 9वीं में पढ़ती थी छात्रा

आपको बता दें कि मानेसर इलाके में शराब कारोबारी पर फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि चार दिन पहले भी वर्चस्व की लड़ाई में मानेसर से सटे कासन गांव में भी इसी तरह शराब कारोबारी बलबीर सिंह उर्फ छल्ला पर लाठी डंडों से हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.

Advertisement

जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने शराब कारोबारी को शिकायत पर चार नामजद लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा तो किया लेकिन 24 घंटे बाद ही मानेसर के सेक्टर 11 में फिर से शराब कारोबारी पर फायरिंग की इस वारदात ने पुलिस की कार्यशली की पोल खोलकर रख दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement