Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस चौकी के सामने बिहार के व्यक्ति की हत्या

मृतक का नाम बैद्यनाथ झा बताया जाता है. वह पुलिस चौकी के सामने ही चाय और सब्जी की दुकान लगाता था. जानकारी के मुताबिक घटना पटौदी रोड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • पत्थरों से कूच कर 40 साल के शख्स की हत्या
  • पुलिस चौकी से 10 कदम की दूरी पर हुई वारदात
  • चौकी के सामने चाय की दुकान लगाता था मृतक

हरियाणा के गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बदमाशों ने पुलिस चौकी के समीप ही एक 40 साल के शख्स की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

मृतक का नाम बैद्यनाथ झा बताया जाता है. वह पुलिस चौकी के सामने ही चाय और सब्जी की दुकान लगाता था. जानकारी के मुताबिक घटना पटौदी रोड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई. बेखौफ बदमाशों ने बिहार के दरभंगा के बैद्यनाथ झा की पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस चौकी के समीप ही बेखौफ बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे थे, सेवा, सुरक्षा, सहयोग का नारा देने वाली पुलिस चंद कदम की दूरी पर ही चादर ताने सोती रही. दरअसल बिहार के दरभंगा के रहने वाले बैद्यनाथ बीते कई सालों से पटौदी रोड पुलिस चौकी के सामने चाय और सब्जी की दुकान चलाते थे.

बताया जाता है कि 30 अगस्त को वे पूरी रात घर नहीं लौटे. सोमवार की सुबह जब परिजन दुकान पर पहुंचे, तब हत्या का खुलासा हुआ. बैद्यनाथ का शव दुकान पर ही पड़ा मिला. यह देख परिजन सन्न रह गए. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस सूत्रों की मानें तो तीन दिन पहले बैद्यनाथ का किसी से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement