Advertisement

गुरुग्राम की दुकान से चुराए थे 50 लाख के गहने, दिल्ली से पकड़ा गया पूर्व ड्राइवर, ये बताई चोरी की वजह

गुरुग्राम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर संदीप को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है (सांकेतिक फोटो- Meta AI) गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम की एक दुकान से 50 लाख के गहने चुराने वाला चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वो चोर और कोई नहीं बल्कि दुकान के मालिक का पूर्व ड्राइवर निकला. जिसने कुछ महीनों तक उनकी कार चलाने का काम किया था. पुलिस ने उसके पास से गहने और दूसरा सामान बरामद कर लिया है.

गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक व्यक्ति को उसके पूर्व मालिक की दुकान से 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जहां वह ड्राइवर के तौर पर काम करता था. आरोपी की पहचान पलवल के रसूलपुर गांव निवासी संदीप के तौर पर हुई है. उसकी उम्र 26 है. 

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद किया है.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले में बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 66 में मौजूद एक दुकान से 50 लाख रुपये के आभूषण चोरी होने की शिकायत बुधवार को मिली थी. इस संबंध में सेक्टर 65 थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद तफ्तीश शुरू की गई और एक संयुक्त टीम ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के लिए करीब दो महीने तक ड्राइवर के तौर पर काम किया था. वो उसकी कार चलाया करता था. लेकिन उसके खराब व्यवहार के कारण दुकान मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था.

Advertisement

पकड़े जाने के बाग पुलिस ने आरोपी संदीप से देर तक पूछताछ की. जब उससे चोरी करने की वजह पूछी गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित है और उस पर 10 लाख रुपये का कर्ज है. उसी कर्ज चुकाने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement