Advertisement

गुरुग्रामः युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, कातिल की तलाश जारी

गुरुग्राम के सेक्टर-47 में पुलिस ने युवक की सिर कटी लाश बरामद की है. मृतक की पहचान यूपी के रहने वाले राकेश के तौर पर हुई है. वह शांति नगर में अपने भाई सुभाष के साथ रहता था. सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

पुलिस अब राकेश के कातिल की तलाश में जुटी है पुलिस अब राकेश के कातिल की तलाश में जुटी है
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • गुरुग्राम में यूपी के युवक का मर्डर
  • झाड़ियों में मिली सिर कटी लाश
  • कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. वह अपने भाई के साथ एक किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.  

घटना गुरुग्राम के सेक्टर- 47 की है. जहां झाड़ियों से पुलिस ने युवक की सिर कटी लाश बरामद की. मृतक की पहचान यूपी के रहने वाले राकेश के तौर पर हुई है. वह शांति नगर में अपने भाई सुभाष के साथ रहता था. राकेश के भाई सुभाष की शिकायत पर ही सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है. अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर राकेश का कत्ल क्यों और किसने किया?

26 साल के राकेश को कत्ल करने के लिए तेज धार हथियार का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने बताया कि राकेश गुरुग्राम के एक होटल में कुक यानी खाना बनाने का काम करता था. पुलिस कंट्रोल रूम को किसी राहगीर ने फोन कर झाड़ियों में सिर कटी लाश पड़े होने की सूचना दी थी. 

राकेश के भाई सुभाष का कहना है कि बीती 18 नवंबर को सेक्टर- 40 इलाके में राकेश उसे मिला था. और फिर 21 नवंबर को उसकी राकेश से आखरी बार बात हुई थी. उसके बाद से ही राकेश का कोई अता-पता नहीं था. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की मानें तो हत्या 24 घंटे से 36 घंटों के भीतर की गई होगी. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement