Advertisement

Palwal: बुजुर्ग की हत्या कर बच्चों को बनाया बंधक, जेवरात और कैश समेत ATM कार्ड लूट ले गए बदमाश

हरियाणा के पलवल (Haryana Palwal) में बदमाशों ने एक घर में घुसकर बच्चों को बंधक बना लिया. घर में मौजूद वृद्धा की हत्या कर दी. इसके बाद बदमाश घर में मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पलवल में वृद्धा की हत्या कर की लूटपाट.  (Representative image) पलवल में वृद्धा की हत्या कर की लूटपाट. (Representative image)
सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • हरियाणा के पलवल स्थित रेलवे कॉलोनी की घटना
  • आज सुबह 8 बजे के बाद दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के पलवल (Haryana Palwal) में रेलवे कॉलोनी स्थित घर में घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या (Old women murder) कर दी. बदमाशों ने घर में मौजूद महिला सहित तीन बच्चों के हाथ, पैर व मुंह पर टेप लगा दिया. अलमारी में रखे जेवरात, दो फोन, ATM कार्ड व नकदी लूटकर फरार हो गए. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रेलवे कॉलोनी निवासी मृतक महिला की बेटी प्रिया ने बताया कि वह रेलवे विभाग में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है. प्रिया फरीदाबाद स्थित रेलवे स्टेशन पर एसएनटी डिपार्टमेंट में कार्यरत है. उसकी दो बेटी व एक बेटा है. वह पलवल की रेलवे कॉलोनी में बने क़्वार्टर में अपनी मां मीरा व बच्चे के साथ रहती है.

प्रिया ने बताया कि वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से सुबह आठ बजे निकली थी. वह 9 बजे के करीब ड्यूटी पर पहुंच गई थी, तभी फोन आया कि उसकी मां की किसी ने हत्या कर दी. सूचना मिलते ही प्रिया घर पहुंची. उसकी मां घर में मृत अवस्था में पड़ी थी और पुलिस भी पहुंच चुकी थी.

मां के हाथ, मुंह व पैर पर लगा दिया था टेप

Advertisement

​प्रिया ने बताया कि जब उसने अपनी बड़ी बेटी प्रज्ञा से पूछा तो उसने मुझे बताया कि मेरे ड्यूटी पर जाने के बाद कुछ ही देर में तीन युवक घर में घुस आए थे. उन्होंने मां के हाथ, मुंह और पैर पर टेप लगा दिया. इसके बाद अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, दो फोन, एटीएम कार्ड व नकदी को लूट लिया.

​घर से निकलकर बच्चों ने दी पड़ोसियों को सूचना

इसके बाद प्रज्ञा ने जैसे तैसे घर से बाहर निकलकर सूचना पड़ोसियों को दी. पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों व मृतक महिला के हाथ, मुंह व पैरों से टेप हटाया. लोगों ने देखा तो महिला मीरा ने दम तोड़ दिया था.

पुलिस कर रही वारदात की जांच

इस मामले में किठवाड़ी चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी में एक महिला की हत्या हो गई है. सूचना पाकर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement