Advertisement

Haryana: छापा मारने गई पुलिस पर लाठी डंडों से हमला, महिलाओं ने की हाथापाई

हरियाणा के सिरसा में अवैध शराब की सूचना पर पुलिस (Haryana Police raid) ने छापेमारी की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. हाथापाई करने के साथ ही धमकी भी दी. पुलिस ने इस मामले में पिता पुत्र सहित 5 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

छापा मारने गई पुलिस पर लाठी डंडों से कर दिया हमला.  (Representative image) छापा मारने गई पुलिस पर लाठी डंडों से कर दिया हमला. (Representative image)
बलजीत सिंह
  • सिरसा,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • अवैध शराब की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
  • पुलिस ने मौके से 90 लीटर लहान किया बरामद

हरियाणा के सिरसा (Haryana Sirsa) में अवैध रूप से शराब तैयार किए जाने की सूचना पर सदर थाना पुलिस फरवाईं गांव की ढाणी में छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान लोगों ने पुलिस टीम (Police team) पर हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र व पांच महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने, हाथापाई करने व आबकारी अधिनियम के तहत मामला (FIR) दर्ज किया है. पुलिस ने मौके से 90 लीटर लहान भी बरामद किया. 

Advertisement

सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम फरवाई कलां के बस स्टैंड पर मौजूद थी. इस दौरान सूचना मिली कि कुलवंत सिंह ढाणी में अवैध तरीके से शराब बन रही है. यहां से अवैध शराब व लहान बरामद हो सकती है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गड्ढे में पॉलीथिन में लहान रखा मिला. यहां प्लास्टिक के गेलन में भी लहान बरामद हुआ. मौके से कुल 90 लीटर लहान बरामद किया गया.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

पुलिस ने यहां से आरोपी कुलवंत को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इसके बाद कुलवंत का बेटा मंगल सिंह व चार-पांच महिलाएं हाथ में डंडे लेकर मौके पर पहुंच गईं. सभी ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान कुलवंत मौके से भाग गया. वहीं सभी हमलावर पुलिस कर्मियों को धमकी देते हुए भाग गए. सदर थाना सिरसा के प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस ने सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement