Advertisement

हरियाणाः रोहतक के पूर्व पार्षद की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या, वारदात CCTV में कैद

हत्या की ये वारदात गुरुग्राम के थाना सदर बाजार इलाके की है. जहां इस्लामपुर में कुछ लोगों ने रोहतक के पूर्व पार्षद संदीप उर्फ मॉनिटर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस संदीप के हत्यारों की तलाश कर रही है पुलिस संदीप के हत्यारों की तलाश कर रही है
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम ,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • सांपला नगर पालिका का पूर्व पार्षद था संदीप
  • गुरुग्राम में पीजी को लेकर हुआ था विवाद
  • हत्या की वारदात पीजी के सीसीटीवी में कैद

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रोहतक के एक पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके कत्ल की वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. 

हत्या की ये वारदात गुरुग्राम के थाना सदर बाजार इलाके की है. जहां इस्लामपुर में कुछ लोगों ने रोहतक के पूर्व पार्षद संदीप उर्फ मॉनिटर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. कत्ल की ये वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जब घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक पीजी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वारदात को साफ देखा गया.

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि वारदात की वजह पीजी में हुआ एक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल संदीप पर एक बार पहले भी हमला हो चुका था. उस हमले के दौरान भी वो गोली लगने से बाल-बाल बचा था. 

संदीप उर्फ मॉनिटर रोहतक जिले की सांपला नगरपालिका के वार्ड नं 6 से पूर्व पार्षद था. संदीप की हत्या का आरोप मनीष और जोंटी नामक दो लोगों पर लगा है. हालांकि वे दोनों ही वारदात के बाद से फरार हैं. पुलिस ने पीजी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है. आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement