Advertisement

हरियाणा: चोरी कर मछली खाने की आदत में गंवानी पड़ी जान, लोगों ने आधी रात लाठियों से पीटा

ये मामला झज्जर के गांव छपार का है. जहां चांदोल का रहने वाला 37 वर्षीय अनिल महनत मजदूरी करके पैसा कमाता था. वह अपने बहनोई पवन व एक अन्य साथी काले के साथ अपने मछली खाने के शौक को पूरा करने के लिए छपार गांव गया था. 

Haryana crime. (प्रतीकात्मक फोटो) Haryana crime. (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रथम शर्मा
  • झज्जर ,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • हरियाणा में झज्जर के गांव चांदोल का मामला
  • 37 वर्षीय अनिल मेहनत मजदूरी करके पैसा कमाता था
  • अनिल की आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

हरियाणा में झज्जर के गांव चांदोल के एक युवक को चोरी से मछली खाने का शौक महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. मछली चोरी करने से नराज कुछ लोगों ने उसे लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.

दरअसल, ये मामला झज्जर के गांव छपार का है. जहां चांदोल का रहने वाला 37 वर्षीय अनिल महनत मजदूरी करके पैसा कमाता था. वह अपने बहनोई पवन व एक अन्य साथी काले के साथ अपने मछली खाने के शौक को पूरा करने के लिए छपार गांव गया था. 

Advertisement

अनिल को पता था कि छपार के गांव के जोहड़ में मछली डाली गई. उसी के चलते वह आधी रात अपने बहनोई पवन और काले के साथ गांव छपार के जोहड़ से मछली निकालने के लिए गया था.

बताया जा रहा है कि तीनों जोहड़ से मछली निकालकर उसे पकाकर खाना चाहते थे. इसके लिए पवन सड़क पर बाइक के पास खड़ा हो गया और अनिल के साथ उसका दूसरा साथी काले मौके पर पहुंचकर जोहड़ से मछलियां निकालने का प्रयास करने लगे. 

आरोप है कि इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में सफल हो पाते उससे पहले ही आधा दर्जन लोग लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर आ गए और उन्होंने अनिल और काले को पकड़ लिया. उसी दौरान मौका पाकर काले तो वहां से फरार हो गया, जबकि अनिल को उन लोगों ने लाठियों और डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

Advertisement

बाद में, आरोपी अनिल को लहुलुहान हालत में चांदोल गांव के पास छोड़कर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीणों ने अनिल को जोहड़ के पास बेहोशी की हालत में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. बाद में, गंभीर हालत में अनिल को झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतक अनिल के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. उधर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले को हर एंगल से जोड़कर देख रही है.

ये भी पढ़ें -

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement