Advertisement

हाथरस केस में यूपी पुलिस का दावा, पीड़िता से रेप नहीं हुआ

हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगरेप नहीं होने का दावा किया है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट में पीड़िता से रेप होने की बात सामने नहीं आई है.

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (फाइल फोटो) एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • UP पुलिस ने FSL रिपोर्ट का दिया हवाला
  • कहा- पीड़िता के साथ रेप नहीं हुआ था
  • गलत जानकारी फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

हाथरस कांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगरेप नहीं होने का दावा किया है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट में पीड़िता से रेप होने की बात सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सामने आने के बाद साबित होता है कि कैसे गलत जानकारी पर जातिगत तनाव पैदा करने की साजिश रची गई.

Advertisement

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने जातिगत तनाव पैदा करने के लिए गलत सूचना फैलाने की कोशिश की. पीड़िता के भाई ने खुद 14 सितंबर को घटना की सूचना दी. ताजा वीडियो आज सामने आया है, जो स्पष्ट रूप से बताता है कि जीभ नहीं काटी गई थी.

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट को आगे की जांच के लिए भेजा गया है. 22 सितंबर के बयान के बाद तीन और आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. बाद में पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. इस मामले की तफ्तीश की जा रही है.

इससे पहले इंडिया टुडे से बात करते हुए बगहला सरकारी अस्पताल के सीएमसी डॉ. सिंह ने कहा कि घटना के बाद सबसे पहले पीड़िता को यही लाया गया था. उसकी हालत काफी खराब थी, इस वजह से हम उसका एमएलसी नहीं कर पाए थे. घटना के बाद पीड़िता को सबसे पहले बगहला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

सीएमसी डॉ. सिंह ने कहा कि हमने पुलिस को बता दिया था कि हमारे पास लड़की का इलाज करने का पर्याप्त संसाधन नहीं है. हमने उसका प्राथमिक उपचार किया और फिर उसे एएमयू के जेएन मेडिकल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. लड़की के मुंह से खून निकल रहा था. वह बोल भी नहीं पा रही थी. वह बेहोश थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement