Advertisement

हाथरस: पीड़िता का भाई बोला- टैप हो रहा फोन, DM को रहती है हमारी बातचीत की जानकारी

पीड़िता के भाई ने कहा कि हमें लगता है कि हमारा फोन टैप किया जा रहा है, क्योंकि जब भी हम किसी रिपोर्टर से बात करते हैं, डीएम को उसके बारे में मालूम पड़ जाता है. पीड़िता के भाई ने ये आरोप आजतक से बातचीत के दौरान लगाया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनुश्री पांडे
  • हाथरस,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • हाथरस के डीएम पर लग रहे हैं कई आरोप
  • पीड़िता का भाई बोला- टैप हो रहा फोन
  • 'डीएम को सारी बात मालूम पड़ जाती'

हाथरस में गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों की तरफ से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पर आरोपों की बौछार जारी है. अब पीड़िता के भाई ने कहा कि हमें लगता है कि हमारा फोन टैप किया जा रहा है, क्योंकि जब भी हम किसी रिपोर्टर से बात करते हैं, डीएम को उसके बारे में मालूम पड़ जाता है. पीड़िता के भाई ने ये आरोप आजतक से बातचीत के दौरान लगाया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम जांच से संतुष्ट नहीं हैं. हम केस की सीबीआई जांच चाहते हैं. मेरी बहन की मौत हो गई. प्रशासन ने बिना उनका चेहरा दिखाए अंतिम संस्कार कर दिया. उन्हें कैसे लगता है कि हम संतुष्ट होंगे. पीड़िता के भाई ने कहा कि मीडिया को अंदर आने नहीं दिया जा रहा है. गांव में हर तरफ पुलिस है. हमारे घर के अंदर पुलिस है. छत पर पुलिस है. 

डीएम का वीडियो आया सामने

वहीं, हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें  डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते दिख रहे हैं. हाथरस के डीएम कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे, लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है. हाथरस के पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको धमकाया जा रहा है. केस को रफा-दफा करने के लिए दवाब डाला जा रहा है. 

Advertisement

वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पीड़िता के परिवार से कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए... मीडिया वाले आधे चले गए हैं... कल सुबह आधे निकल जाएंगे... दो-चार बचेंगे कल शाम... हम आपके साथ खड़े हैं... अब आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं.

पीड़िता की भाभी ने भी लगाए आरोप

पीड़िता की भाभी ने कहा कि हमसे बोला गया कि तुम्हारी लड़की अगर कोरोना से मर जाती तो मुआवजा मिल जाता क्या. हमें धमकियां मिल रही हैं. पापा को धमकाया जा रहा है. उस वक्त हालात ऐसे थे कि जो मन में आ रहा था हम लोग बोल रहे थे. अब ये लोग हमें यहां रहने नहीं देंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement