Advertisement

हाथरस गैंगरेप कांड: SIT ने शुरू की जांच, गृह सचिव बोले- सात दिन में सौंप देंगे रिपोर्ट

गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में आज एसआईटी की टीम चंदपा के उसी गांव में पहुंची, जहां की पीड़िता रहने वाली थी. एसआईटी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की.

पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो-PTI) पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो-PTI)
राजेश सिंघल
  • हाथरस,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • तीन सदस्यीय एसआईटी पहुंची गांव
  • पीड़िता के परिजनों से कर रही है मुलाकात
  • मीडिया को गांव से 1.5KM दूर रोका गया

हाथरस गैंगरेप कांड की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने जांच शुरू कर दी है. गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में आज एसआईटी की टीम चंदपा के उसी गांव में पहुंची, जहां की पीड़िता रहने वाली थी. एसआईटी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान गृह सचिव भगवान स्वरूप ने दावा किया कि हम समय से अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देंगे.

Advertisement

गृह सचिव भगवान स्वरूप ने कहा कि शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन इसमें समय लगेगा. हमें सात दिन की मोहलत दी गई है. हम समय से अपनी जांच रिपोर्ट सौंप देंगे. एसआईटी की अध्यक्षता गृह सचिव भगवान स्वरूप कर रहे हैं, जबकि डीआईजी चंद्र प्रकाश और आईपीएस पूनम इसकी सदस्य हैं. एसआईटी की टीम पीड़िता के परिवार से प्राथमिक स्कूल में मुलाकात कर रही है.

मीडिया को गांव से 1.5 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है. एसआईटी की टीम गांव में मौजूद है और पड़ताल कर रही है. गांव में तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना का सिम्टम्स मिला है. इस वजह से उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि हाथरस में चंदपा की गैंगरेप पीड़िता का उसके गांव बूलगढ़ी में बुधवार तड़के कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इससे पहले शव को घर की जगह अंत्येष्टि स्थल पर ले जाने को लेकर गांव में विरोध शुरू हो गया था. परिजन एंबुलेंस के आगे लेट गए थे. उनकी मांग थी कि शव को पहले घर पर ले जाया जाए.

Advertisement

रात करीब सवा दो बजे तक मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा. बाद में पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक एंबुलेंस के सामने लेटी महिलाओं को हटाया. इस दौरान धक्कामुक्की और खींचतान भी हुई. वहां पर चीख-पुकार मचने लगी. इसके बाद शव को श्मशान ले जाया गया और करीब ढाई बजे बिना परिवार की मर्जी के बिटिया के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement