Advertisement

हाथरस कांड: पीड़िता के भाई का दावा- CBI ने पूछा था, अपनी बहन को क्यों मारा?

हाथरस कांड में पीड़िता के भाई ने मानवाधिकार की टीम के सामने दावा किया कि उससे सीबीआई ने पूछा था कि तुमने अपनी बहन को मारा है?

हाथरस कांड की पीड़िता हाथरस कांड की पीड़िता
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • पीड़ित परिवार से 4 नवंबर को मिली थी मानवाधिकार टीम
  • CBI कर रही है जांच, कई बार कर चुकी है पूछताछ

हाथरस कांड में पीड़िता के भाई ने मानवाधिकार की टीम के सामने दावा किया कि उससे सीबीआई ने पूछा था कि तुमने अपनी बहन को मारा है? इस सवाल का जवाब देते हुए पीड़िता के भाई ने कहा था कि मैं अपनी बहन को मारता तो थाने लेकर नहीं जाता. पीड़िता के भाई और मानवाधिकार की टीम के बीच बातचीत का एक्सक्लूसिव वीडियो आजतक के पास है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. इस बीच 4 नवम्बर को मानवाधिकार की टीम पीड़िता के घर पर गई थी. आज तक/इंडिया टुडे के हांथ एक वीडियो भी लगा है, जब मानवाधिकार की टीम के सदस्य पीड़िता के घर पर उसके भाई से बातचीत कर रहे थे.

वीडियो में पीड़िता का भाई कहता सुनाई दे रहा है कि सीबीआई की टीम ने उससे पूछा कि सब तो कह रहे हैं तुमने मारा है अपनी बहन को, तब पीड़िता का भाई कहता सुनाई दे रहा है कि मुझे अपनी बहन को मारना होता तो मार देता, मारने के बाद पुलिस स्टेशन नहीं लेकर जाता.

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि हाथरस कांड की पीड़िता खेत में गंभीर हालत में मिली थी. बाद में उसे अलीगढ़ के अस्पताल और उसके बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता ने अपने ही गांव के 4 लड़कों पर गैंग रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद लोकल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

बाद में यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दावा किया था कि पीड़िता के साथ गैंग रेप नहीं हुआ. यूपी पुलिस के इस बयान के बाद कोर्ट ने यूपी पुलिस को फटकार भी लगाई थी. इस मामले में योगी सरकार ने एसआईटी भी बनाई थी, जिसने जांच के बाद रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.

इस मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसके बाद सीबीआई ने जांच संभाली और कई बार पीड़िता के परिवार से पूछताछ के अलावा अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों से पूछताछ हो चुकी है. इस मामले में शुरुआत से ही कई तरह के बयान सामने आए हैं. अब देखना होगा कि सीबीआई की जांच का अंजाम क्या होता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement