Advertisement

कर्ज चुकाने के लिए शराब तस्कर बन गया हरियाणा पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल, खेप लेकर जा रहा था बिहार

यूपी में इटावा जिले की पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को साथियों के साथ पकड़ा है. आरोप है कि ये लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने जिस हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल को पकड़ा है, उसने बताया कि 25 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए शराब तस्करी कर रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अमित तिवारी
  • इटावा,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को साथियों के साथ अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हरियाणा के अंबाला में तैनात है. वह दो गाड़ियों में शराब भरकर बिहार ले जा रहा था. इटावा पुलिस ने बसरेहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान साथियों सहित पकड़ लिया.

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने एक डस्टर कार के साथ ही आल्टो कार में छह लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब हरियाणा से बिहार बेचने ले जा रहे थे. बिहार में एक तस्कर एजेंट को शराब देनी थी.

गिरफ्तार किए गए हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि उसके ऊपर 25 लाख रुपये का कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए उसने शराब की तस्करी का काम शुरू किया था.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुरू की थी हाइवे पर चेकिंग

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर हाइवे पर चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि कारों से अवैध शराब ले जाई जा रही है. बसरेहर और चौबिया पुलिस ने आरोपियों को हाइवे पर पकड़ लिया, इनके पास से डस्टर और आल्टो कार बरामद हुई है, इसमें अवैध शराब भरी थी.

Advertisement

एसपी बोले- बिहार के आरा जा रहे थे हरियाणा के तीन आरोपी

एसपी ने बताया कि मनोज, अरुण और सुमित नाम के तीन आरोपी पकड़े गए हैं. तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. ये लोग बिहार के आरा में शराब बेचने जा रहे थे. हरियाणा पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार पकड़ा गया है, जिसकी अंबाला में नियुक्ति है. यह अवैध शराब की तस्करी करने के लिए बिना छुट्टी लिए बिहार जा रहा था. यह लोग तीन बार तस्करी कर चुके हैं, चौथी बार जा रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement