Advertisement

हिमाचल के बिलासपुर में खूनी होली! कांग्रेस के पूर्व MLA पर 12 राउंड फायरिंग, अस्पताल में एडमिट

बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. घटना के बाद बंबर ठाकुर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस वारदात में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का पीएसओ भी गोली लगने से घायल हो गया है.

सीसीटीवी में नजर आ रहे हमलावर सीसीटीवी में नजर आ रहे हमलावर
कमलजीत संधू/मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बिलासपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. घटना के बाद बंबर ठाकुर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अज्ञात हमलावरों की फायरिंग के दौरान पूर्व विधायक का पीएसओ भी गोली लगने से घायल हो गया है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बारे में कहा कि, उन्होंने बंबर ठाकुर से बात की और बेहतर इलाज के लिए एम्स में एडमिट होने के लिए कहा लेकिन वह आईसीएमसी में ही इलाज कराना चाहते हैं. सीएम ने आगे कहा कि, उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंबर ठाकुर अपने आवास पर ही मौजूद थे.  उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की. इस दौरान बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ गोली लगने से घायल हो गए. बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं. 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. इस वारदात में शामिल हमलावरों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुए चारों हमलावर

घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में करीब चार हमलावर दिखाई दे रहे हैं. पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर दो हमलावर फायरिंग करते हैं जबकि दो हमलवार गेट पर खड़े रहते हैं. जिसके बाद हमलावर भागते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस भी सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान में जुट गई है. 

बता दें कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस हमले का जो मुख्य आरोपी है उसके ऊपर कोर्ट परिसर में गोली चलाने के मामले में पुलिस बंबर ठाकुर के बेटे को भी गिरफ्तार कर चुकी है. 

कुछ समय पहले ही बंबर ठाकुर ने अपनी जान को एक बार फिर खतरा बताया था. बंबर ठाकुर ने कहा था कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement