Advertisement

हिसार: एक्सीडेंट या मर्डर? एक बाइक पर सवार तीन युवकों की जलकर मौत

हिसार में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की संदिग्ध अवस्था में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक बूरी तरह से जल गयी है और उस पर सवार तीनों युवकों की बॉडी भी जली हुई है.

एक बाइक पर सवार तीन युवकों की संदिग्ध हालत में मौत एक बाइक पर सवार तीन युवकों की संदिग्ध हालत में मौत
प्रवीण कुमार
  • हिसार,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • तीन युवकों की संदिग्ध अवस्था में मौत
  • परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरियाणा के हिसार में एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की संदिग्ध अवस्था में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक बूरी तरह से जल गयी है और उस पर सवार तीनों युवकों की बॉडी भी जली हुई है. पुलिस इस घटना को फिलहाल सड़क दुर्घटना बता रही है लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि ये दुर्घटना नहीं हत्या का मामला है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दिल्ली बाईपास पर होटल रेडवुड बना हुआ है. ये होटल आर्य नगर निवासी निशांत चलाता था. भट्टूकलां निवासी अजय व सूर्यनगर निवासी अभिषेक इस होटल पर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के तीन बजे के करीब तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सेक्टर 27 स्थित गुजराती ढाबे पर खाना खाने के लिए गये थे.

खाना खाने के बाद जब वो वापस जाने लगे और सातरोड के पास पहुंचे तो किसी अज्ञान वाहन से उनकी टक्कर हो गयी और बाइक में आग लग गयी. इस घटना में तीनों युवक मारे गये. अब ये तो पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कि तीनों की मृत्यु जलने से हुई या फिर चोटों के कारण.

घटना के बाद राहगिरों ने तीनों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. मामले की जानकारी मिलने पर डीआईजी व हिसार के पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा भी मौके पर सिविल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये मामला दुर्घटना का लगता है.

Advertisement

हालांकि, पुलिस की ओर से परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है और जांच के लिए छह विशेष टीमें बना दी गयी हैं. घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. आर्यनगर निवासी निशांत के परिजनों ने शिकायत दी है कि निशांत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी.

मृतकों में से एक अभिषेक के रिश्तेदार गुलाब ने बताया कि अभिषेक की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी और उसके 2 माह का बेटा है, ये घटना सड़क दुर्घटना हो ही नहीं सकती, ये पूरा मामला हत्या का ही है क्योंकि सड़क दुर्घटना में बाइक व उसके सवार जलकर मर जाएं, ऐसा कभी नहीं सुना.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement