Advertisement

बिहार में शराब की होम डिलीवरी, पकड़ने गई पुलिस को तस्करों ने जमकर पीटा

Bihar News: बेगूसराय में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स के घर से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. इस पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. सूचना सही पाई गई और यहां फ्रूटी के दो पैकेट के साथ एक शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. 

शराब तस्करों और पुलिस के बीच मारपीट शराब तस्करों और पुलिस के बीच मारपीट
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय ,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

बिहार में शराबबंदी के बीच बेगूसराय में शराब की होम डिलीवरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पुलिस को शराब की होम डिलीवरी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने गई थी. इस दौरान बीच सड़क पुलिस और तस्कर के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. 

उत्पाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंगेरी गंज मोहल्ला में दीपक कुमार नाम के शख्स के घर से शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. इस पर थाना पुलिस छापेमारी करने पहुंच गई. सूचना सही पाई गई और यहां फ्रूटी के दो पैकेट के साथ एक शराब की बोतल पुलिस ने बरामद की. इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. 

Advertisement

पुलिस और तस्कर के बीच हुई हाथापाई

इसी बीच, पुलिस और शराब तस्कर के बीच झड़प के साथ-साथ हाथापाई होने लगी. तभी आरोपी को पुलिस से छुड़ाने के लिए दो युवक भी आ गए और पुलिस से भिड़ गए. सभा ने पुलिस के साथ जमकर मारपीट की और फरार हो गए. 

घटना को लेकर एक्साइज सुपरिटेंडेंट का बयान

बताया जाता है कि दीपक कुमार पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. इस घटना को लेकर एक्साइज सुपरिटेंडेंट सौरभ कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी फरार हो गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement