Advertisement

हैदराबाद: 'मंत्री का पोता गैंगरेप में शामिल नहीं, MLA के बेटे के खिलाफ नहीं मिले सबूत', पुलिस ने किया दावा

नाबालिग से गैंगरेप मामले में आईपीसी की धारा 354 और 323 के अलावा पॉक्सो अधिनियम की धारा 9 और 10 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 17 वर्षीय पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी 376 की धारा को भी जोड़ दिया है

पिछले हफ्ते दोस्तों के बुलाने पर पार्टी में गई थी किशोरी (फोटो: एएनआई) पिछले हफ्ते दोस्तों के बुलाने पर पार्टी में गई थी किशोरी (फोटो: एएनआई)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद ,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST
  • पुलिस ने पांचों आरोपियों की कर ली है पहचान
  • एसीपी रैंक का अधिकारी कर रहा मामले की जांच
  • 164 के तहत जल्द दर्ज होंगे पीड़िता के बयान

हैदराबाद में नाबालिग के साथ मर्सिडीज कार में गैंगरेप मामले में तीन नेताओं के बेटों के नाम सामने आ रहे थे लेकिन शुक्रवार शाम को 
डीसीपी वेस्ट जोन जोएल डेविस ने दावा किया कि इस मामले में गृहमंत्री का पोता शामिल नहीं है.

उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान, सीडीआर की जांच और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह पांच आरोपियों में शामिल नहीं था. इसके अलावा एआईएमआईएम विधायक बेटे के खिलाफ भी कोई सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि एक प्रमुख नेता (टीआरएस नेता और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष) के बेटे के खिलाफ सबूत मिले हैं.

Advertisement

TRS नेता की कार में हुआ है गैंगरेप

नाबालिग से एक मर्सिडीज कार में गैंगरेप हुआ है. विधायक के परिवार का दावा है कि जिस मर्सिडीज कार में गैंगरेप हुआ, वह बोर्ड अध्यक्ष की है और बोर्ड अध्यक्ष टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) नेता हैं. 

गैंगरेप के वक्त कैफे में था MLA का बेटा

डीसीपी के बयान से पहले विधायक के परिवार ने भी यह दावा किया कि उनका बेटा कार से उतर गया था. वह पब से निकलने के बाद जुबली हिल्स के कैफे में एक घंटे से अधिक समय तक वहीं था. इसके बाद उसका भाई उसे वहां से ले गया था. वारदात के समय वह कार में नहीं था. वह आरोपियों के साथ नहीं था क्योंकि उसके चाचा अमरीका के लिए जा रहे थे और वह उनसे मिलने गया था.

पांचों आरोपितों की हो गई पहचान

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि इस मामले से जुड़े पांच आरोपितों की पहचान कर ली गई है. इनमें तीन नाबालिग हैं जबकि दो वयस्क हैं. दोनों की पहचान सद्दुद्दीन मलिक और ओमर खान की रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सीडीआर और अन्य तकनीकी जानकारियां खंगाली जा रही हैं. एसीपी रैंक का अधिकारी जांच कर रहा है. जल्द ही पीड़िता के 164 में बयान दर्ज करवाएंगे.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

नाबालिग से गैंगरेप के मामले की तेलंगाना बीजेपी ने कड़ी निंदा की है. उसने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने मांग की है. वहीं उसने पुलिस पर इस मामले में धीमी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.

28 मई को पार्टी में गई थी नाबालिग

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि 28 मई को उनकी बड़ी बेटी एक पार्टी में गई थी. एम्नेशिया एंड इनसोम्निया पब, रोड नंबर 36, जुबली हिल्स में उनकी बेटी के दोस्त सूरज और हादी ने पार्टी का आयोजन किया था जिसमें उसे बुलाया गया था.
पीड़िता के पिता ने बताया है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे लाल रंग की मर्सिडीज कार में कुछ लोगों ने मेरी बेटी को पब से निकाला. इस दौरान एक इनोवा कार भी बाहर निकली. कार सवार लोगों ने मेरी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. तब से मेरी बेटी सदमे में है. घटना का खुलासा करने में असमर्थ है. 

Advertisement

अभी किसी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी

वहीं हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अभी तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और 323 के अलावा POCSO ACT 2012 के तहत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. 17 वर्षीय पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी 376 की धारा को भी जोड़ दिया है.

नाबालिग के साथ गैंगरेप बेहद शर्मनाक

गैंगरेप की घटना पर तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने ट्वीट किया कि नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना बेहद दुखद और शर्मनाक है. हमारी पीड़ित परिवार के साथ संवेदनाएं हैं. हम परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने लिखा है कि जब महिला सुरक्षा की बात आती है तो हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement