Advertisement

हनीट्रैपः पाकिस्तान की महिला को दे रहा था सेना की सूचना, जवान गिरफ्तार

आईबी के इनपुट पर बिहार एटीएस ने सेना की इंटेलिजेंस के सहयोग से कार्रवाई की. बिहार एटीएस ने सेना की इंटेलिजेंस के सहयोग से सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

सेना का जवान गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) सेना का जवान गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • पूछताछ में सेना के जवान ने कबूल किया अपराध
  • IB के इनपुट पर बिहार ATS की कार्रवाई

बिहार की राजधानी पटना में हनीट्रैप का मामला सामने आया था. बिहार के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने हनीट्रैप के मामले का खुलासा करते हुए भारतीय सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जवान बिहार की एक महिला के जाल में फंस कर सेना की गोपनीय सूचनाएं उसके साथ साझा कर रहा था.

जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने जवान की ओर से सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान में बैठी महिला के साथ साझा करने का इनपुट दिया था. आईबी के इनपुट पर बिहार एटीएस ने सेना की इंटेलिजेंस के सहयोग से कार्रवाई की. बिहार एटीएस ने सेना की इंटेलिजेंस के सहयोग से सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि सेना का ये जवान पाकिस्तान में बैठी महिला को सेना की गोपनीय जानकारियां दे रहा था. बिहार एटीएस के मुताबिक पकड़े गए जवान ने आरोप स्वीकार किया है. बिहार एटीएस के मुताबिक पाकिस्तान की महिला ने आरोपी जवान को झूठ बोलकर अपने झांसे में ले रखा था. हनीट्रैप का शिकार जवान महिला के झांसे में आकर फील्ड फॉर्मेशन साझा कर रहा था.

बिहार एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार जवान ने पूछताछ के दौरान आरोप स्वीकार किया है. बिहार ATS ने इस संबंध में सेना के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है. आरोपी जवान के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement