Advertisement

राजस्थान: मकान मालिक को हनीट्रैप में फंसाया, फिर मांगे 15 लाख, 3 महिला समेत 4 गिरफ्तार

दौसा में एक महिला ने अपने ही मकान मालिक से साथ शारीरिक संबंध बनाए. फिर उसे ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये मांगे. इस मामले में पुलिस ने तीन महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
संदीप मीणा
  • दौसा,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • मकान मालिक को हनीट्रैप में फंसाया
  • ब्लैकमेल कर मांगे 15 लाख रुपये
  • पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती थी. फिर शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी. जो पैसे नहीं देता था, उसे रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देती थी. दौसा कोतवाली एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि गुप्तेश्वर रोड इलाके में रहने वाले बिल्लू सैनी निवासी रामपुरी कॉलोनी के साथ हनीट्रैप की घटना हुई है. 

Advertisement

हनीट्रैप में फंसाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार 

पीड़ित बिल्लू सैनी नाम का शख्स के मकान में किराये पर रायपुरा ब्राह्मण निवासी ममता सैनी नाम की महिला रहती थी. आरोपी ममता ने अपनी परिचित महिला गुर्जरबैराड़ा निवासी रसाल और रामगढ़ निवासी मीरा नाम की महिला को बुलाया. इस दौरान उनके साथ संवास गांव का रहने वाला रामअवतार गुर्जर भी आया. आरोपी ममता सैनी ने अपने ही मकान मालिक बिल्लू सैनी की रसाल नामक महिला से दोस्ती करवाई, जिससे बिल्लू सैनी प्रेम जाल में फंस गया और उसने रसाल नामक महिला से अवैध संबंध बनाए. 

हनीट्रैप में फंसाकर मांगे 15 लाख रुपये 

इसके तुरंत बाद रसाल, मीरा, ममता और रामप्रसाद ने बिल्लू सैनी से 15 लाख रुपये की डिमांड की और पैसे नहीं देने पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी. इसके बाद बिल्लू सैनी डर गया और उसने तत्काल अपने बेटे को बुलाया और चारों आरोपियों को 50 हजार रुपये दे दिए. बची हुई साढ़े 14 लाख रुपये की रकम देने के लिए कुछ घंटे की समय मांगा. इस दौरान पीड़ित पैसा इक्ट्ठा नहीं कर पाया और उसने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. 

Advertisement

तीन महिला समेत चार गिरफ्तार 

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने हनीट्रैप के आरोपी रामअवतार गुर्जर, रसाल गुर्जर, मीरा गुर्जर और ममता सैनी को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें न्यायालय में भी पेश किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शख्स ने राहत की सांस ली है. पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद कई और मामले सामने आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement